2019 में भी जारी रहेगा टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन: सीके खन्ना

punjabkesari.in Tuesday, Jan 01, 2019 - 09:18 AM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने टीम इंडिया के 2018 के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए सोमवार को कहा कि टीम अपने प्रदर्शन के इस सिलसिले को 2019 में भी बरकरार रखेगी। 
PunjabKesari
खन्ना ने टीम इंडिया को मेलबोर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में मिली शानदार जीत और सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाने के लिए बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि टीम नए साल में सिडनी में होने वाले चौथे टेस्ट में भी बेहतरीन प्रदर्शन करेगी और ऑस्ट्रेलिया में पहली बार सीरीज अपने नाम करेगी। उन्होंने टीम इंडिया की 2018 की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा, ‘भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतकर लगातार सर्वाधिक सीरीज जीतने के इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड की बराबरी की और भारत टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बना।’ खन्ना ने कहा, ‘भारत ने इस दौरान एकदिवसीय क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया और दुबई में बंगलादेश को हराकर एशिया कप जीता । भारत ने कोलम्बो में बंगलादेश को हराकर टी-20 सीरीज जीती।’ उन्होंने महिला टीम के प्रदर्शन की भी सराहना की और कहा कि टीम एशिया कप के फाइनल और विश्व कप के सेमीफाइनल तक पहुंची।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News