टेनिस स्टार बियांका आंद्रेस्क्यू बनीं कनाडा एथलीट ऑफ द ईयर

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2019 - 03:42 PM (IST)

वाशिंगटन: यूएस ओपन चैंपियन बियांका आंद्रेस्क्यू पहली टेनिस खिलाड़ी बन गई हैं जिन्हें कनाडा के प्रतिष्ठित एथलीट ऑफ द ईयर अवार्ड से नवाज़ा गया है। बियांका ने अवार्ड पर खुशी जताते हुए कहा, ‘वाह, मैं इस पुरस्कार को पाकर बहुत खुश हूं। मेरे लिए यह विश्वास करना मुश्किल है कि मैं यह अवार्ड जीतने वाली पहली टेनिस खिलाड़ी हूं। कनाडा के लोगों के समर्थन के बिना मुझे जो सफलता मिली है वह संभव ही नहीं होती।' 

कनाडा के शीर्ष एथलीटों को हर वर्ष देश के इस सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है और 19 साल की बियांका को वर्ष 2019 में उनके सफल प्रदर्शन के लिए इस बार सम्मानित किया गया है। उन्होंने इस वर्ष परीबा ओपन में अपना पहला डब्ल्यूटीए खिताब जीता था और टोरंटो में दूसरी बार रोजर्स कप खिताब जीता था।  बियांका कनाडा की पहली खिलाड़ी हैं जिन्होंने एकल ग्रैंड स्लेम जीता है, वह यूएस ओपन में विजेता रही थीं जहां उन्होंने फाइनल में 23 बार की चैंपियन सेरेना विलियम्स को हराया था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News