Test Ranking : भारत के साथ ICC ने किया मजाक, 3 घंटे में छीन लिया नंबर-1 का ताज

punjabkesari.in Tuesday, Jan 17, 2023 - 06:37 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : 17 जनवरी का दिन भारतीय क्रिकेट के लिहाज से अच्छा नहीं रहा। पहले आईसीसी ने भारतीय टीम को टेस्ट क्रिकेट की रैंकिंग में नंबर-1 घोषित कर दिया। यह सब हुआ दोपहर के करीब डेढ़ बजे। तब चारों तरफ से भारतीय टीम को टेस्ट में नंबर-1 बनने के लिए बधाइयां मिलने लगीं, लेकिन इसके ठीक 3 घंटे बाद आईसीसी ने रैंकिंग में बदलाव करते हुए भारत को नंबर-1 के स्थान से हटा दिया। आखिर यह सब क्यों हुआ, यह किसी के समझ नहीं आया। 

फिलहाल, अब दोबारा से आस्ट्रेलिया को नंबर-1 टेस्ट टीम घोषित कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया के फिलहाल 126 पॉइंट्स थे. जबकि दूसरे नंबर पर काबिज टीम इंडिया के अंक 116 हैं. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच फरवरी-मार्च में  चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन होगा।  इस साल की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का भाग्य काफी हद तक उस सीरीज पर निर्भर करेगा। फाइनल में कौन सी दो टीमें खेलेंगी यह काफी स्पष्ट होगा। इसके अलावा अगर भारत ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप करता है तो भारत शीर्ष पर आ जाएगा।

PunjabKesari

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (17 जनवरी को अपडेट की गई)
1. ऑस्ट्रेलिया - रेटिंग अंक- 126
2. भारत - रेटिंग अंक- 115
3. इंग्लैंड - रेटिंग अंक- 107
4. दक्षिण अफ्रीका - रेटिंग अंक- 102
5. न्यूजीलैंड - - रेटिंग अंक- 99
6. पाकिस्तान - रेटिंग प्वाइंट- 88
7. श्रीलंका - रेटिंग अंक- 88
8. वेस्टइंडीज - रेटिंग प्वाइंट- 79
9. बांग्लादेश - रेटिंग प्वाइंट- 46
10. जिम्बाब्वे - रेटिंग अंक- 25
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News