कैगिसो रबाडा पर भड़के टिम पेन, डोप टेस्ट में नाकाम रहने पर रखी थी गोपनीयता

punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 04:54 PM (IST)

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने कैगिसो रबाडा के डोप टेस्ट में नाकाम रहने के मामले में पारदर्शिता के अभाव की आलोचना करते हुए कहा है कि इस मामले से जुड़े अधिकारियों को पूरा खुलासा करना चाहिए। रबाडा ने एक सनसनीखेज खुलासे में बताया कि मनोरंजन के लिए इस्तेमाल होने वाली प्रतिबंधित दवा के इस्तेमाल के कारण वह अस्थायी निलंबन झेल रहे हैं। 

दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज ने गुजरात टाइटंस के लिए दो मैच खेलने के बाद ही निजी कारणों से आईपीएल छोड़ दिया था। पेन ने कहा, ‘यह अजीब है। मुझे यह पसंद नहीं है। इस तरह से बात छिपाने की क्या जरूरत है क्योंकि यह निजी मामला नहीं है।' उन्होंने कहा, ‘अगर किसी पेशेवर खिलाड़ी ने टूर्नामेंट के दौरान इस तरह के पदार्थ का सेवन किया है तो यह निजी मसला नहीं है। इसका मतलब है कि आपने अनुबंध तोड़ा है। यह निजी मसला नहीं है।' 

रबाडा का डोप टेस्ट एसए 20 के दौरान जनवरी में हुआ था। पेन ने कहा, ‘चाहे मनोरंजन के लिये या प्रदर्शन में सुधार के लिए प्रतिबंधित पदार्थ लिया गया हो, यह निजी मसला नहीं है जिसे एक महीने तक छिपाया गया। उसे आईपीएल से बाहर करके दक्षिण अफ्रीका भेज दिया गया और सब पर पर्दा डाल दिया। इसके बाद प्रतिबंध पूरा होते ही उसे वापिस ले लिया जाएगा।' अभी यह स्पष्ट नहीं है कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिये रबाडा की वापसी होगी या नहीं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News