RCB और RR के मैच के दौरान ''वंदे मातरम'' से गूंज उठा पूरा स्टेडियम, देखें वीडियो
punjabkesari.in Saturday, May 28, 2022 - 05:58 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच अहमदाबाद के स्टेडियम में आईपीएल का दूसरा क्वालिफायर मैच खेला गया। इस मैच में बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की टीम ने जोस बटलर की शतकीय पारी से इस मैच को 18.1 ओवर में 7 विकेट से जीत लिया। पर इस मैच की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए दूसरे क्वालिफायर मैच में दर्शक भी मौजूद थे। मैच के दौरान पूरा स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था। इस दौरान पूरा स्टेडियम एक साथ वंदे मातरम गीत गा रहा था। दर्शकों द्वारा गए जा रहे गीत की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
Vande Mataram during Qualifier 2 of IPL 2022. India's World Cup match at this stadium will provide different chills. pic.twitter.com/9OC987rQgS
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 28, 2022
राजस्थान की टीम दूसरा क्वालिफायर मैच जीतकर आईपीएल के फाइनल में पहुंच गई है। राजस्थान 14 साल बाद आईपीएल के फाइनल में पहुंची है। जहां राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला गुजरात टाइटंस से होगा। आईपीएल का फाइनल मैच 29 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाना है।