विश्व कप से पहले भारत के लिए आई खुशखबरी, केदार जाधव हुए फिट

punjabkesari.in Saturday, May 18, 2019 - 10:54 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के पहले भारतीय टीम के लिए यह खुशखबरी आई कि मध्यक्रम के बल्लेबाज केदार जाधव फिट घोषित कर दिए गए। केदार अब टीम इंडिया के साथ 22 मई को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। 

PunjabKesari
चोटिल होने के बाद से ही केदार टीम इंडिया के फिजियो पैट्रिक फरहत की निगरानी में थे। पिछले हफ्ते दोनों मुंबई में ही मौजूद थे। कुछ प्रशिक्षण सत्रों के बाद ही गुरुवार की सुबह फरहत द्वारा एमसीए में कराए गए फिटनेस टेस्ट के बाद फरहत ने जाधव की रिपोर्ट को बीसीसीआई को सौंपी थी। जहां उन्हें फिट घोषित कर दिया गया। 

PunjabKesari
34 वर्षीय केदार जाधव को आईपीएल के 12वें सीजन में चोट लगी थी। फिल्डिंग के दौरान उनका कंधा चोटिल हो गया था। शुरुआत में चोट इतनी गंभीर नहीं लग रही थी लेकिन रिकवरी में उम्मीद से ज्यादा समय लगा। जिसका खामियाजा चेन्नई टीम को भी भुगतना पड़ा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News