रियान पराग बोले- मैच 19वें ओवर तक हमारी पकड़ में था लेकिन 20वें ओवर में...
punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 11:38 PM (IST)

खेल डैस्क : संजू सैमसन के चोटिल हो जाने के बाद एक बार फिर से रियान पराग को राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी सौंपी गई थी। उनकी टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जयपुर के मैदान पर रोमांचक मुकाबला खेला लेकिन अंत में उनकी टीम को दो रन से हार झेलनी पड़ी। मैच गंवाने के बाद पराग भी भावुक होते दिखे। उन्होंने हार के कारणों पर चर्चा करते हुए कहा कि भावनाओं को व्यक्त करना थोड़ा मुश्किल लग रहा है, हमें नहीं पता कि हमने क्या गलत किया। हम 18-19वें ओवर तक खेल में थे। मुझे शायद इसे 19वें ओवर में ही खत्म कर देना चाहिए था, मैं खुद को दोषी मानता हूं।
पराग ने कहा कि हमें बस 40 ओवर तक एक साथ मिलकर एक खेल खेलना है, तभी हम जीत सकते हैं। हमने (गेंद से) वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया, आखिरी ओवर दुर्भाग्यपूर्ण था, हमें लगा कि हम उन्हें 165-170 पर रोक लेंगे। सैंडी (संदीप शर्मा) भाई पर भरोसा किया जा सकता है, उनका केवल एक ही खेल खराब रहा है। समद ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की। हमें उस लक्ष्य का पीछा करना चाहिए था। आज का दिन एकदम सही था, विकेट के बारे में कोई शिकायत नहीं है। हम सही थे, बस कुछ गेंदें आपको आईपीएल गेम में हार का सामना करवा सकती हैं।
यह भी पढ़ें:- IPL Debut में OUT होने पर रो दिए वैभव सूर्यवंशी, निकले आंसू, वीडियो वायरल
यह भी पढ़ें:- 6, 6, 6, 6 ! अब्दुल समद ने तोड़ा संदीप शर्मा का गुरूर, 1 ओवर में ठोके 27 रन
यह भी पढ़ें:- GT vs DC : राहुल तेवतिया ने तोड़ा जोस बटलर का सपना, फिर भी दिखे मुस्कराते
अंक तालिका : लखनऊ की सीजन में 5वीं जीत
अब लखनऊ की बात करें तो यह उनकी 8 मैचों में पांचवीं जीत है। वह अंक तालिका में चौथे स्थान पर आ गई है। लखनऊ ने हैदराबाद, मुंबई, कोलकाता, गुजरात, राजस्थान पर जीत हासिल की हैं। इस दौरान दर्शकों को ऋषभ पंत की कप्तानी देखने को मिली। पंत ने अपनी सूझबूझ से लखनऊ को कुछ मुकाबले जितवाए हैं। वहीं, राजस्थान रॉयल्स अब सीजन में 8 मैचों में 6 मैच गंवा चुकी है। राजस्थान ने सीजन की शुरूआत हैदराबाद, कोलकाता के खिलाफ हार से की थी। इसके बाद उन्होंने चेन्नई और पंजाब पर जीत दर्ज की। लेकिन इसके बाद उन्होंने गुजरात, आरसीबी, दिल्ली और अब लखनऊ से मैच गंवा दिया है।