T20 WC : बाबर और रिजवान की जोड़ी ने बना दिए ये बड़े रिकॉर्ड

punjabkesari.in Tuesday, Nov 02, 2021 - 09:00 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : टी20 विश्वकप में पाकिस्तान की टीम जबरदस्त फॉर्म में चल रही है। इसके पीछे की वजह है टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों का लगातार रन बनाना। मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम लगातार रन बना रहें हैं जो टीम के लिए अच्छा साबित हो रहा है। इन दोनों बल्लेबाजों ने इस साल टी20 फॉर्मेट में काफी रन बनाए हैं। दोनों ही बल्लेबाजों ने इस साल टी20 फॉर्मेट में हर टीम के खिलाफ रन बनाए हैं। यही कारण है कि पाकिस्तान की टीम टी20 विश्वकप की अब सबसे मजबूत दावेदार मानी जा रही है।

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने इस साल टी20 फॉर्मेट में एक साथ हजार रन जोड़ लिए हैं। वह एक साल में हजार रन बनाने वाले पहली जोड़ी बन गई है। इससे पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी जोड़ी ने एक साल में हजार रन नहीं बना पाए हैं। पर पाकिस्तान की इस सलामी जोड़ी ने यह करिश्मा कर दिखाया। देखें रिकॉर्ड - 

एक साल में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हजार रन बनाने वाली पहली जोड़ी।
एक साल में 4 शतकीय साझेदारी बनाने वाली पहली जोड़ी। इनमें से 3 पारियों में 150 से अधिक रन की साझेदारियां थी।

T20I में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी

5 - बाबर/रिजवान*
4 - रोहित/धवन
4 - गुप्टिल/केन

एक कैलेंडर वर्ष (T20Is) में सबसे अधिक 50+ पार्टनरशिप

7: रिजवान-बाबर (2021)*
6: विलियमसन-गप्टिल (2016)

क्रिकेट के हर फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारियां

टेस्ट: सचिन-द्रविड़ (20)
वनडे: सचिन-गांगुली (26)
टी20I: बाबर-रिजवान (5)*
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News