आर्टिकल 370 पर क्रिकेटर सरफराज भी बोले: कश्मीरी भाइयों के साथ खड़ा है पूरा पाकिस्तान

punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2019 - 06:59 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : कश्मीर में आर्टिकल 370 खत्म करने के बाद पाकिस्तान की तमाम दिग्गज हस्तियों के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने भी इस पर बात की है। ईद की नमाज अता करने के बाद सरफराज ने पत्रकारों से बात की और कहा कि पूरी पाकिस्तानी कौम कश्मीरी भाइयों के साथ खड़ी है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक सरफराज ने कहा कि वह अल्लाह से दुआ करते हैं कि वो मुश्किल की इस घड़ी से कश्मीरी भाइयों को जल्द निजात दिलाए। उन्होंने कहा कि हम कश्मीरियों के दुख में उनके साथ बराबर के शरीक हैं और पूरी पाकिस्तानी कौम कश्मीरी भाइयों के साथ खड़ी है। 

आर्टिकल 370 को हटाने के बाद से ही पाकिस्तान के साथ रिश्तों में खटास आई है और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने विवादित बताय देते हुए कहा था कि भारत के इस कदम से वहां पुलवामा जैसी घटनाएं और हो सकती हैं। पाकिस्तान ने समझौता एक्स्प्रेस को भी रद्द कर दिया है जिसके बाद आज दिल्ली परिवहन निगम (DTC) ने दिल्ली-लाहौर बस सेवा (Delhi–Lahore Bus) सोमवार को रद्द कर दिया। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News