दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में चोरी, खिलाड़ियों का कीमती सामान ले उड़े चोर

punjabkesari.in Monday, Mar 16, 2020 - 01:44 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : देश की राजधानी दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक स्थानीय फुटबॉल मैच के दौरान चोरों ने खिलाड़ियों के कीमती सामानों पर अपना हाथ साफ कर लिया। यह शर्मनाक घटना 2010 में राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन के मुख्य स्थान रहे जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में उस वक्त हुआ जब दिल्ली फुटबॉल लीग के एक मैच में दिल्ली यूनाइटेड व सिटी एफसी की टीमें आपस में भिड़ रही थी।

PunjabKesari

खास बात यह रही कि खिलाड़ियों का सामान उनके ड्रेसिंग रूम के लॉकर से चोरी हुआ है। खिलाड़ियों का कहना है कि ड्रेसिंग रूम के लॉकर की चाभी टीमों के मैनेजर के पास थी जो खुद खिलाड़ियों के साथ डगआउट में बैठे थे। खबरों के मुताबिक कुल 12 खिलाड़ियों के सामान चोरी होने की पुष्टी हुई है। उनके लॉकरों से फोन, बटुए तथा किट बैग तक चुरा लिए गए है। खिलाड़ियों ने पुरे मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस अधिकारी को सौंप दिया है।

PunjabKesari

गौरतलब है कि जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में फीफा अंडर-17 तथा हीरो आईएसएल के मैचों का भी आयोजन हो चुका है। ऐसे में विश्व स्तरीय स्टेडियम में ऐसी घटना का होना भारत के लिए शर्मनाक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prince

Recommended News

Related News