मुंबई इंडियंस की हार पर जहीर खान बोले- इनकी नाकामी से काफी दबाव बन रहा

punjabkesari.in Monday, Sep 27, 2021 - 11:15 AM (IST)

दुबई : मुंबई इंडियंस के क्रिकेट निदेशक जहीर खान का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले तीन मैचों में मध्यक्रम की नाकामी से उनकी टीम पर काफी दबाव बन गया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने रविवार को मुंबई को 54 रन से हराया जो गत चैम्पियंस टीम की लगातार तीसरी हार थी। जहीर ने कहा, ‘विकेट अच्छी थी। आप देख सकते हैं कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का प्रदर्शन कैसा था और हमारी शुरूआत कैसी थी। हमारे लिए समस्या फॉर्म की है। मध्यक्रम पिछले तीन मैचों में चल नहीं सका जिससे काफी दबाव बन गया।' 

उन्होंने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘इस तरह की शुरूआत मिलने के बाद अगर लगातार विकेट गंवाते रहेंगे तो मैच में कभी वापसी नहीं कर सकेंगे।' आरसीबी के लिये ग्लेन मैक्सवेल ने हरफनमौला प्रदर्शन किया जबकि हर्षल पटेल ने हैट्रिक लगाकर टीम को जीत दिलाई। जहीर ने हर्षल की तारीफ करते हुए कहा, ‘उसने शानदार गेंदबाजी की और हैट्रिक भी लगाई। पूरे सत्र में उसका प्रदर्शन शानदार रहा है और उसकी धीमी गेंद बहुत अच्छी आती है।' 

उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि पांच बार की चैम्पियन मुंबई टीम पहले भी खराब शुरूआत से उबरकर अच्छा प्रदर्शन करती आई है और इस सत्र में भी करेगी। उन्होंने कहा, ‘हमारे पास अभी उतना समय नहीं रह गया है। हमें तेजी से वापसी करनी होगी। अब हमें सभी मैच जीतने होंगे और इसके लिये एक ईकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। हम पहले भी कर चुके हैं और इस बार भी करेंगे। मुंबई की पहचान उसका आक्रामक खेल है जो अभी तक हमें नजर नहीं आया।' 

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘हम लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। हमने टुकड़ों में ही अच्छा प्रदर्शन किया है।' टी20 विश्व कप के लिये भारतीय टीम में चुने गए लेग स्पिनर राहुल चाहर भी फॉर्म में नहीं है। जहीर ने स्वीकार किया कि हालात कठिन होने पर लय नहीं मिल पाती लेकिन उन्होंने कहा कि वह जल्दी ही फॉर्म में लौटेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News