IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पांचवें टेस्ट में बने ये बड़े रिकॉर्ड्स
punjabkesari.in Monday, Aug 04, 2025 - 06:27 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत ने लंदन के ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड को 6 रन से हराकर पांच मैच की टेस्ट श्रृंखला बराबर की। इंग्लैंड की भारत के खिलाफ यह हार चौथी सबसे कम रन से हार है। वहीं भारत के लिए यह जीत सबसे कम अंतर वाली जीत है जोकि भारत के लिए बड़ी उपलब्धि है। इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वानखेड़े में साल 2004 में 13 रन से जीत दर्ज की थी। इसी के साथ ही यह पहली बार है जब भारत ने घर से बाहर टेस्ट सीरीज का पांचवां मैच जीता है। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पांचवें टेस्ट में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर-
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025
एक श्रृंखला में दूसरे सबसे ज़्यादा रन (7187)
एक श्रृंखला में संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा 300 से ज़्यादा टीम स्कोर (14)
एक श्रृंखला में सबसे ज्यादा 400 से ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ (9)
संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा व्यक्तिगत 50 से ज़्यादा स्कोर (50)
संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा व्यक्तिगत शतक (21)
संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारियां (19)
इंग्लैंड में एक टेस्ट श्रृंखला में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट
23 - जसप्रीत बुमराह, 2021-22
23 - मोहम्मद सिराज, 2025*
19 - भुवनेश्वर कुमार, 2014
इंग्लैंड के लिए सबसे कम हार का अंतर (रन)
1 बनाम न्यूज़ीलैंड, वेलिंगटन, 2023
3 बनाम ऑस्ट्रेलिया, मैनचेस्टर, 1902
6 बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 1885
6 बनाम भारत, द ओवल, 2025*
यह यह पहली बार है जब भारत ने घर से बाहर टेस्ट सीरीज का पांचवां मैच जीता है।
भारत के लिए सबसे कम जीत का अंतर (रन)
6 बनाम इंग्लैंड, द ओवल, 2025*
13 बनाम ऑस्ट्रेलिया, वानखेड़े, 2004
28 बनाम इंग्लैंड, कोलकाता, 1972
31 बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड, 2018
ओवल में टेस्ट मैच जीतने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बने गिल
अजीत वाडेकर 1971 में
विराट कोहली 2021 में
शुभमन गिल 2025 में
भारत बनाम इंग्लैंड पांचवां टेस्ट
गौर हो कि भारत ने टॉस हारने के बाद पहली पारी में करुण नायर के अर्धशतक (57) की बदौलत 224 रन बनाए। नायर के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज पहली पारी में चल नहीं सका। लेकिन मोहम्मद सिराज (4) और प्रसिद्ध कृष्णा (4) ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 247 पर रोक दिया जिसमें जैक क्रॉली और हैरी ब्रुक ने अर्धशतक लगाए।
इंग्लैंड द्वारा मामूली बढ़त (23) के बाद भारत ने दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल के शतक (118) और आकाशदीप (66), रविंद्र जडेजा (53) तथा वाशिंगटन सुंदर (53) के अर्धशतकों की बदलौत 396 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम की शुरूआत खराब रही लेकिन हैरी ब्रुक ने 19 रन पर मिले जीवनदार का फायदा उठाते हुए जो रूट (105) के बाद शतकीय पारी (ब्रुक 111) खेली। लेकिन करीबी मुकाबले में भारत ने मोहम्मद सिराज (5) और प्रसिद्ध कृष्णा (4) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत 6 विकेट से जीत दर्ज की।