IPL 2023 : मुंबई टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह ले सकते हैं ये 5 खिलाड़ी

punjabkesari.in Friday, Mar 03, 2023 - 03:21 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : दिग्गज तेज गेंदबाजों में शुमार जसप्रीत बुमराह पिछले साल से पीठ की चोट से परेशान है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले उनके ठीक होने की अटकलें लगाई जा रही थी लेकिन उनकी चोट फिर उभर आई जिसकी वजह से वह अब सर्जरी करवाने को मजबूर हैं। इस वजह से उन्हें आईपीएल सहित विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल से भी बाहर होना पड़ेगा, अगर भारत क्वालीफाई करता है तो। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि बुमराह के अलावा मुंबई इंडियंस में कौन उनकी जगह ले सकता है। 

तेज गेंदबाज ने 60 टी20आई मैचों में 6.62 की इकॉनोमी से 70 विकेट हासिल किए हैं, जो शानदार है। यह देखते हुए कि वह पारी के अंत में बहुत अधिक प्रभावशाली होता है और कई बार मैच का पासा भी पलटा है। बुमराह ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को भी अपना शिकारगाह बना लिया है। वह मुंबई इंडियंस के लिए गेंद से स्ट्राइक फोर्स रहे हैं और 120 मैचों में 7.39 की इकॉनमी से 145 विकेट हासिल किए हैं। आईए जानते हैं उनका रिप्लेसमैंट कौन हो सकता है। 

PunjabKesari

मोहित अवस्थी 

13 प्रथम श्रेणी मैच - 27.59 की औसत से 37 विकेट 
12 लिस्ट-ए मैच - 5.50 की इकॉनमी से 17 विकेट
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 सीजन - 7 मैचों में 7.88 की इकॉनमी से 10 विकेट
रणजी ट्रॉफी - 7 पारियों में 21 विकेट 

PunjabKesari

शशांक सिंह 

23-लिस्ट ए मैच - 99.25 की स्ट्राइक रेट से 536 रन, गेंदबाजी में 5.52 की इकॉनमी से 22 विकेट 
टी20 - 48 मैचों में 140.68 की स्ट्राइक रेट से 536 रन, 8.38 की इकॉनमी से 10 विकेट 
आईपीएल 2022 - 10 मैचों में 146.81 की स्ट्राइक रेट से 69 रन 

बासिल थम्पी 

45 प्रथम श्रेणी मैचों - 30.82 की औसत से 102 विकेट 
लिस्ट-ए प्रारूप - 31 मैचों में 5.36 की इकॉनमी से 41 विकेट
2022 की मेगा नीलामी में मुंबई ने साइन किया और 9.50 की इकॉनमी से 5 विकेट 

धवल कुलकर्णी 

92 प्रथम श्रेणी मैच - 27.24 की औसत से 274 विकेट
लिस्ट-ए प्रारूप - 129 मैचों में 4.66 की इकॉनमी से 223 विकेट 
2008 से 2013 सीजन तक और फिर 2020 से 2021 तक मुंबई इंडियंस से जुड़े
आईपीएल में 35 मैच खेले और 8.09 की इकॉनमी से 36 विकेट लिए। 

संदीप शर्मा 

52 प्रथम श्रेणी मैच - 27.19 की औसत से 183 विकेट 
लिस्ट-ए फॉर्मेट - 61 मैचों में 25.79 की औसत से 98 विकेट 
टी20 टूर्नामेंट्स - 104 आईपीएल मैचों में 7.77 की इकॉनमी से 114 विकेट


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News