इस क्रिकेटर का छलका दर्द, बोला- सबसे घटिया टीम है आॅस्ट्रेलिया, मुझे भी निकाली थी गाली

punjabkesari.in Saturday, Sep 15, 2018 - 03:43 PM (IST)

नई दिल्लीः आॅस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का व्यवहार मैदान पर कैसा होता है, इससे हर कोई वाकिफ है। ऐसी कोई भी टीम नहीं जिसके साथ आॅस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की तू-तू मैं-मैं ना हुई हो। आस्ट्रेलिया की ऐसी हरकतों से इंग्लैंड के आॅलराउंडर मोईन अली नाराज हैं आैर वह इस टीम को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते। 

मोईन ने एक इंटरव्यू के दाैरान कहा, 'आप किसी से भी बात करेंगे.. वह यही कहेंगे कि मैं जितनी भी टीमों के साथ खेला हूं उनमें से ऑस्ट्रेलिया मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं है।' उन्होंने कहा, 'इसलिए नहीं है कि वो ऑस्ट्रेलिया है और हमारा पुराना दुश्मन है, लेकिन जिस तरह से वो खिलाड़ियों और लोगों का सम्मान नहीं करते हैं और बुरा व्यवहार करते हैं इसके कारण मुझे वो बिल्कुल पसंद नहीं हैं।'

साल 2015 की घटना का किया था जिक्र
PunjabKesari

31 वर्षीय अली ने 2015 में हुए एशेज सीरीज के दाैरान एक घटी एक घटना का जिक्र। अली ने बताया, ''एक मैच के दाैरान एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मेरी तरफ मुड़ा और बोला ‘टेक दैट ओसामा’। ऐसा नस्लभेदी तंज सुनकर मैं हैरान रह गया। जितना गुस्सा मुझे उस समय आया था उतना कभी नहीं आया था।''
PunjabKesari

बाद में बात से पलटा आॅस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
PunjabKesari

अली ने कहा कि  मैंने अपने कोच से शिकायत की जिसने ऑस्ट्रेलियाई कोच से बात भी की लेकिन वह खिलाड़ी इस बात से पलट गया। कोच ट्रेवर बेलिस ने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष डैरन लीमैन के सामने यह मुद्दा उठाया। लीमैन ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से जब इस बारे में पूछा तो उसने यह कहते हुए मना कर दिया कि उसने मुझे ‘टेक दैट पार्ट-टाइमर’ कहा।’’ इंग्लैंड ने 2015 एशेज सीरीज 3-2 से जीता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News