यह छोटी उपलब्धि नहीं है, प्रधानमंत्री मोदी ने शतरंज विश्व कप उपविजेता प्रज्ञानानंदा को दी बधाई
punjabkesari.in Thursday, Aug 24, 2023 - 11:48 PM (IST)

नई दिल्ली : राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश भर ने फिडे शतरंज विश्व कप उपविजेता आर प्रज्ञानानंदा को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई दी है। राष्ट्रपति मुर्मू ने सोशल मीडिया पर लिखा- 18 वर्ष के ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा ने फिडे विश्व कप फाइनल में पहुंचकर और उपविजेता रहकर हर भारतीय का दिल जीत लिया है। उन्होंने शतरंज के दिग्गजों का सामना करते हुए उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। उन्होंने लिखा कि मैं इस प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई देती हूं। उन्होंने पूरे देश को गौरवान्वित किया है। उन्होंने आगे लिखा कि उनकी मां नागलक्ष्मी, वेलाम्मल स्कूल, उनके सभी मेंटोर और कोचों का विशेष तौर पर जिक्र करना होगा जिन्होंने चुनौतियों और कठिनाइयों के बीच उनके इस असाधारण सफर में योगदान दिया। मैं प्रज्ञानानंदा को भविष्य में और भी ऊंचाइयों को छूने के लिए शुभकामना देती हूं।
Eighteen-year-old Grandmaster Rameshbabu Praggnanandhaa has won the heart of every Indian by reaching the final and becoming the runner-up in FIDE’s World Cup Final. He displayed highest level of excellence while facing one of the all-times greats of the game. I convey my…
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 24, 2023
प्रज्ञानानंदा बाकू में हुए फाइनल में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन से बृहस्पतिवार को टाइब्रेक में 1.5-0.5 से हार गए। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि हमें फिडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रज्ञानानंदा पर गर्व है। उन्होंने असाधारण कौशल का प्रदर्शन करके मैग्नस कार्लसन जैसे दिग्गज को फाइनल में कड़ी टक्कर दी। उन्होंने आगे लिखा कि यह कोई छोटी उपलब्धि नहीं है। उन्हें आगामी टूर्नामेंटों के लिए शुभकामनाएं।
We are proud of Praggnanandhaa for his remarkable performance at the FIDE World Cup! He showcased his exceptional skills and gave a tough fight to the formidable Magnus Carlsen in the finals. This is no small feat. Wishing him the very best for his upcoming tournaments. pic.twitter.com/KXYcFRGYTO
— Narendra Modi (@narendramodi) August 24, 2023
पूर्व खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौ़ड़ ने लिखा कि आप जीतते हैं या सीखते हैं। आपने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 140 करोड़ भारतीयों के दिल जीते। यही मायने रखता है।
Congratulations on an incredible tournament, @rpragchess!
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 24, 2023
Keep chasing your dreams and making India proud. ♟️🇮🇳 #FIDEWorldCup
चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने लिखा- असाधारण टूर्नामेंट के लिए बधाई। अपने सपने पूरे करने और भारत को गौरवान्वित करने में लगे रहो। अभिनेता रितिक रोशन ने लिखा कि फतेह अंतिम नतीजे तक ही सीमित नहीं है। आप सही मायने में चैम्पियन हो। बधाई आर प्रज्ञानानंदा।