वसीम जाफर बोले- अभी ODI में ऋषभ पंत की जगह नहीं ले सकता ये धुरंधर बल्लेबाज
punjabkesari.in Friday, Oct 14, 2022 - 04:27 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय टीम हाल ही में साउथ-अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरिज खेल कर हटी है। इस सीरिज में कई युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई, क्योंकि भारत के कई अनुभवी खिलाड़ी टी-20 विश्व कप के चलते उपलब्ध नहीं थे। अनुभवी खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में युवा चेहरों ने टीम की कमान अच्छे से संभाली और सीरीज में 2-1 से जीत दिलाई। भारत के युवा बल्लेबाज संजू सैमसन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 वनडे मैचों मे 118 रन बनाए। उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी नाबाद 86 रनों की रही, जबकि अन्य दो मैचों में उन्होंने नाबाद 30 और 2 रन की पारी खेली। इसके बावजूद भी पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर का मानना है कि यह खिलाड़ी वनडे टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जगह नहीं ले सकता।
जाफर ने अपनी बात के लिए इंग्लैंड दौरे पर पंत की 113 गेंदों में नाबाद 125 रनों की पारी का उदाहरण दिया। हालाँकि, उन्होंने कहा कि संजू सैमसन को जरूर वनडे टीन में शामिल किया जाना चाहिए, लेकिन पंत के स्थान पर नहीं।
उन्होंने इएसपीएन क्रिकइंफो से कहा,"मेरा ऐसा विचार नहीं है। मुझे लगता है कि हम इंग्लैंड में उनके सीरीज जीतने वाले 100 रनों को बहुत आसानी से भूल गए। टी20 क्रिकेट में निश्चित तौर पर वह लगातार अच्छा नहीं कर रहे हैं, विशेषकर चौथे और पांचवें नंबर पर, लेकिन टेस्ट और वनडे में मुझे ऐसा नहीं लगता कि अभी तक उनका कोई मुकाबला है। हालांकि, केएल राहुल विकेटकीपिंग कर सकते हैं और संजू सैमसन का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। लेकिन, मुझे नहीं लगता कि आप वनडे क्रिकेट में पंत की जगह लेने के बारे में सोच सकते हैं। संजू सैमसन को अपने खेल की वजह से टीम में होना चाहिए लेकिन ऋषभ पंत की जगह पर नहीं।"
गौरलतब है कि पंत को टी-20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड में शामिल किया गया है। इसी की वजह से पंत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला था। सीरीज में उनकी जगह संजू सैमसन और ईशान किशन को मौका मिला । सैमसन के अलावा किशन का प्रदर्शन भी सीरीज में अच्छा रहा, उन्होंने 3 मैचों में 123 रन बनाए।