थॉमस कप के हीरो शटलर H S Prannoy ने श्वेता गोम्स के साथ की शादी, फोटोज
punjabkesari.in Wednesday, Sep 14, 2022 - 08:13 PM (IST)

खेल डैस्क : अपने प्री-वेडिंग शूट की तस्वीरों के कारण चर्चा में आने के बाद वर्तमान में बीडब्ल्यूएफ वल्र्ड टूर रैंकिंग में नंबर 1 शटलर एचएस प्रणय ने आखिरकार श्वेता गोम्स के साथ शादी कर ली। प्रणय ने दोस्तों और परिवार के साथ मैरिज रजिस्ट्रार ऑफिस में शादी की। उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की है जिसमें कैप्शन दिया है जस्ट मैरिड।
D Day 💍 ♥️
— PRANNOY HS (@PRANNOYHSPRI) September 14, 2022
Photography - Lightsoncreations#justmarried pic.twitter.com/nOK2Q2YumE
बता दें कि प्रणय हसीना सुनील कुमार का जन्म 17 जुलाई 1992 को दिल्ली में हुआ था। उन्होंने हैदराबाद में गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी में प्रशिक्षण लिया। वह मूल रूप से तिरुवनंतपुरम के रहने वाले हैं। वह भारत के लिए कई बड़े टूर्नामेंट में बढिय़ा प्रदर्शन कर सकते हैं।
All that you are is all that I will ever need ♥️ #3daystogo pic.twitter.com/SegXJdv5ES
— PRANNOY HS (@PRANNOYHSPRI) September 10, 2022
प्रणय ने थॉम्स कप 2022 में गोल्ड, कॉनवैल्थ गेम्स 2018 में गोल्ड तो साऊथ एशियन गेम्स में गोल्ड जीता है। उन्होंने 2010 में विश्व जूनियर चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज जीतकर चर्चा हासिल की थी।