टिम पेन ने ट्रोल करने वालों को दिया जवाब, गाबा टेस्ट पर विवादित बयान के हुई थी खिंचाई

punjabkesari.in Friday, May 14, 2021 - 01:33 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट में भारत ने तीन विकेट से जीत दर्ज करते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया था। इस पर हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान टिम पेन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि भारत इस चीज में माहिर है कि कैसे विरोधी टीम का ध्यान ऐसी बातों से भटकाना है, जो मायने ही नहीं रखती हैं। इसके कारण उन्हें भारतीय फैंस ने काफी ट्रोल भी किया जिस पर अब पेन की प्रतिक्रिया सामने आई है। 

ऑस्ट्रेलियाई स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट ब्रेंट कोस्टेलोए ने टिम पेन को ट्रोल करने वाले कुछ स्क्रीनशॉट्स ट्विटर पर शेयर किए थे जिस पर पेन की नजर पड़ी। इस पर ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान ने जवाब दिया कि उनका पैशन मुझे पसंद है ब्रेंट, ज्यादातर कमेंट्स के मैं लायक हूं। 

गौर हो कि पेन ने कहा था कि भारत के खिलाफ खेलने की चुनौतियों में से एक यह भी है कि वह इस काम में माहिर हैं कि कैसे विरोधी टीम का बिना मतलब की बात से ध्यान भटकाना है। सीरीज में कुछ ऐसे मौके हुए जब हम इसमें उलझ गए। उन्होंने कहा, इसका सबसे बड़ा उदाहरण ऐसी खबरों का आना कि वे (टीम इंडिया) गाबा नहीं जाना चाहते हैं। हमें यह पता ही नहीं था कि अगला मैच खेलने हम कहां जा रहे हैं। वह इस तरह के साइडशो से विरोधी टीम का ध्यान मैच से हटा देते हैं। 

2020-21 गावस्कर ट्राॅफी में भारतीय कप्तान विराट कोहली पहला मैच खेलने के बाद पितृत्व अवकाश पर भारत लौट आए थे। उनके बाद अजिंक्य रहाणे ने बाकी बचे तीन टेस्ट मैचों में कप्तानी संभाली और दिग्गज खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद भारत को सीरीज जीतवाई। ये लगातार दूसरा मौका था जब भारत ने बार्डर-गावस्कर ट्राफी अपने नाम की थी। इससे पहले 2018-19 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी भारत ने 2-1 से अपने नाम की थी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News