टॉम लाथम का लक्ष्य विश्व कप में डैड रॉड से बेहतर प्रदर्शन करना

punjabkesari.in Thursday, Jul 04, 2019 - 03:42 PM (IST)

चेस्टर ली स्ट्रीट: न्यूजीलैंड के टाम लाथम के पिता 1992 विश्व कप में सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली टीम का हिस्सा थे और इस विकेटकीपर बल्लेबाज का कहना है कि वह मौजूदा चरण में एक कदम आगे जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। न्यूजीलैंड ने कभी भी विश्व कप नहीं जीता है और इंग्लैंड से 119 रन से हारने के बावजूद वह अंतिम चार में पहुंचने के करीब है क्योंकि पाकिस्तान को बांग्लादेश पर असंभव जीत हासिल करने की जरूरत है। 

PunjabKesari

न्यूजीलैंड के लिए चार टेस्ट और 33 वनडे खेलने वाले रॉड लाथम उस न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा थे जो 1992 विश्व कप में पाकिस्तान से हार गई थी जिसने बाद में ट्रॉफी हासिल की थी। टाम ने कहा, ‘मैंने उस टूर्नामेंट के बारे में उनसे कई वर्षों तक बात की है और वो भी इसी प्रारूप में खेला गया था। उम्मीद है कि हम उस टीम से एक कदम बेहतर कर सकते हैं।' सत्ताईस वर्षीय टाम ने बुधवार को टूर्नामेंट में पहला अर्धशतक जड़ा और उनकी पारी का अंत लियाम प्लंकेट ने किया। उन्होंने कहा, ‘क्रीज पर समय बिताना शानदार रहा लेकिन नतीजा हमारे हक में नहीं रहा।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News