Marin Cilic सहित चोटी के खिलाड़ी भाग लेंगे टाटा ओपन महाराष्ट्र में

punjabkesari.in Tuesday, Dec 06, 2022 - 10:33 PM (IST)

पुणे : विश्व में 17वें नंबर के खिलाड़ी मारिन सिलिच सहित कई शीर्ष खिलाड़ी 31 दिसंबर से यहां शुरू होने वाले 5वें टाटा ओपन महाराष्ट्र टेनिस टूर्नामेंट में भाग लेंगे। सिलिच सहित विश्व रैंकिंग में शीर्ष 100 में शामिल 16 अन्य खिलाड़ी भी दक्षिण एशिया की इस एकमात्र एटीपी 250 प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

यूएस ओपन 2014 के विजेता सिलिच ने 2 बार 2009 और 2010 में यह प्रतियोगिता जीती थी। वह 2018 में सेमीफाइनल में पहुंचे थे। सिलिच के अलावा विश्व रैंकिंग में शीर्ष 50 में शामिल जो खिलाड़ी इस प्रतियोगिता के एकल में भाग लेंगे उनमें नीदरलैंड्स के बोटिक वैन डी जैंडस्चुल्प (35वीं रैंक), फिनलैंड के एमिल रुसुवुओरी (40), अर्जेंटीना के सेबेस्टियन बेज (43), अमरीकी जेनसन ब्रूक्सबी (48) और स्लोवाकिया के एलेक्स मोलकेन (50) शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News