बिग बैश लीग में दूसरी बार हुआ टॉस, जानें इसके पीछे की वजह (Video)
punjabkesari.in Tuesday, Dec 12, 2023 - 03:58 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क : टॉस को लेकर कभी-कभी असमंजस की स्थिति हो जाती है, लेकिन दोबारा टॉस कराया जाना दुर्लभ है। बिग बैश लीग में ऐसा ही कुछ देखने को मिला। बीबीएल में टॉस सिक्के से नहीं बल्कि बल्ले को उछालकर किया जाता है। और आजकल किनारे इतने मोटे हैं कि कभी-कभी उनके किनारों पर भी गिर सकते हैं।
मंगलवार को कैनबरा के मनुका ओवल में सिडनी थंडर और ब्रिस्बेन हीट के बीच बिग बैश लीग मैच से पहले कुछ ऐसा हुआ कि दोबारा टॉस करना पड़ा। ब्रिस्बेन हीट के कप्तान कॉलिन मुनरो और सिडनी थंडर के क्रिस ग्रीन और मैच रेफरी की मौजूदगी में बल्ला हवा में उछाला गया। लेकिन उपस्थित सभी लोग हैरान रह गए जब बल्ला किनारे पर गिरा और टॉस फिर से करना पड़ा।
Toss happened for the 2nd time in the BBL due to the bat flip. 😂 pic.twitter.com/kcL9wNjAA1
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 12, 2023
बिग बैश लीग ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर वीडियो शेयर किया है। बीबीएल स्टूडियो में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने अपने सह-प्रस्तोता के मनोरंजन के लिए कहा, 'अच्छे पुराने दिनों में ऐसा नहीं होता क्योंकि किनारे इतने मोटे नहीं थे।' दूसरे मौके पर सिडनी थंडर के कप्तान क्रिस ग्रीन ने टॉस जीता और क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।