बार्सिलोना के 2 स्टाफ सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित

punjabkesari.in Tuesday, Jan 05, 2021 - 02:34 PM (IST)

बार्सिलोना : स्पेन के शीर्ष फुटबॉल क्लब बार्सिलोना ने कहा है कि उसके स्टाफ के दो सदस्यों का कोरोना वायरस के लिये किया गया परीक्षण पॉजीटिव आया है। इन सदस्यों के नाम को उजागर नहीं किया गया है। सोमवार को उनका परीक्षण पॉजीटिव आने के बाद अब पूरी टीम और स्टाफ के अन्य सदस्यों का परीक्षण कराया जाएगा।

इससे बार्सिलोना ने मंगलवार की सुबह अभ्यास को भी स्थगित कर दिया। बार्सिलोना को स्पेनिश फुटबॉल लीग में अपना अगला मैच बुधवार को एथलेटिक बिलबाओ के खिलाफ खेलना है। लीग की अंकतालिका में बार्सिलोना अभी 16 मैचों में 28 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News