U19 एशिया कप : वैभव सूर्यवंशी की बैक टू बैक फिफ्टी, भारत फाइनल में पहुंचा

punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2024 - 04:31 PM (IST)

खेल डैस्क : शारजहा के मैदान पर लगातार दूसरे मैच में 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी का बल्ला चला है। अंडर 10 एशिया कप 2024 के तहत श्रीलंका के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। पहले खेलने उतरी श्रीलंका की टीम अभेसिंघा के 110 गेंदों पर 69 रनों की बदौलत 173 रन ही बना पाई थी। जवाब में वैभव ने अर्धशतक, अयुष म्हात्रे ने 43, कप्तान मोहम्मद अमान ने 25 रन बनाकर टीम को 22वें ओवर में ही जीत दिलाकर टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचा दिया। भारत की यह अंडर 19 एशिया कप में लगातार तीसरी जीत है। उन्होंने पहला मुकाबला पाकिस्तान से 43 रन से गंवा दिया था। 

 

U19 Asia Cup 2024, Vaibhav Suryavanshi, Team india, cricket news, sports, U19 एशिया कप 2024, वैभव सूर्यवंशी, टीम इंडिया, क्रिकेट समाचार, खेल


श्रीलंका अंडर 19 टीम : 173 (46.2 ओवर)
श्रीलंका की शुरूआत ही खराब रही थी। ओपनर सिगेरा 2 तो परेरा 6 ही रन बना पाए। दिनासारा तो गोल्डन डक हो गए। श्रीलंकाई टीम जब 8 रन पर ही 3 विकेट गंवा चुकी थी तो विकेटकीपर बल्लेबाज शनमुगनाथन ने एक छोर संभाला और 78 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 42 रन बनाए। मध्यक्रम में अबेसिंघे ने श्रीलंका को 150 पार करवाया। उन्होंने 110 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 69 रन बनाए। गामागे 10 तो कप्तान थेवमिका 14 ही रन बना पाई। पूरी टीम 46.2 ओवर में 173 रन बनाकर आऊट हो गई।

 


भारत अंडर 19 टीम : 175/3 (21.4 ओवर)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शानदार शुरूआत मिली। आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी ने पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े। आयुष ने 28 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 34 रन बनाए। इसके बाद आंद्रे ने 27 गेंदों पर 22 रन बनाकर स्कोर 100 पार करवाया। वैभव सूर्यवंशी शानदार रहे। उन्होंने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक जमाया। वह 36 गेंदों पर 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से 67 रन बनाकर प्रवीन का शिकार हो गए। अंत में कप्तान मोहम्मद अमान 26 गेंदों पर 2 चौके और एक छक्के की मदद से 25 तो कार्तिकेय ने 11 रन बनाकर टीम को 21.4 ओवर में जीत दिला दी।

 


दोनों टीमों की प्लेइंग-11
श्रीलंका अंडर-19
: पुलिंदु परेरा, डुलनिथ सिगेरा, शारुजन शनमुगनाथन (विकेटकीपर), विमथ दिनसारा, लैकविन अबेसिंघे, कविजा गामागे, वीरन चामुदिथा, विहास थेवमिका (कप्तान), प्रवीण मनीषा, न्यूटन रंजीत कुमार, मथुलन कुगाथास
भारत अंडर-19 : आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, आंद्रे सिद्दार्थ सी, मोहम्मद अमान (कप्तान), केपी कार्तिकेय, निखिल कुमार, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), किरण चोरमाले, हार्दिक राज, चेतन शर्मा, युधाजीत गुहा


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News