UAE ने एशिया कप 2025 के लिए टीम की घोषणा की, इन 17 खिलाड़ियों की चमकी किस्मत
punjabkesari.in Thursday, Sep 04, 2025 - 02:16 PM (IST)

दुबई : संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने गुरुवार को एशिया कप 2025 के लिए मुहम्मद वसीम अगुवाई वाली 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। चयनकर्ताओं ने टीम में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मतिउल्लाह खान और बाएं हाथ के स्पिनर सिमरनजीत सिंह, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाफ चल रही टी-20 त्रिकोणीय श्रृंखला में यूएई की टीम में शामिल किए गए दो नए खिलाड़यिों को बरकरार है।
32 वर्षीय मतिउल्लाह ने अब तक केवल एक एकदिवसीय और पांच अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेले हैं। इनमें से आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच उन्होंने जुलाई में पर्ल ऑफ अफ्रीका सीरीज में नाइजीरिया के खिलाफ खेला था। वहीं, 35 वर्षीय सिमरनजीत के नाम पांच एकदिवसीय और 11 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने आखिरी बार पिछले दिसंबर में गल्फ टी20 अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में UAE का प्रतिनिधित्व किया था।
UAE को 9 सितंबर से शुरू दुबई और अबू धाबी में आयोजित होने वाले एशिया कप 2025 में ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और ओमान के साथ हैं। UAE अपना अभियान 10 सितंबर को दुबई में भारत के खिलाफ शुरू करेगा। हालांकि उन्होंने अभी तक किसी भी प्रारूप में भारत या पाकिस्तान को नहीं हराया है।
एशिया कप के लिए यूएई टीम :
मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, अर्यांश शर्मा (विकेटकीपर), आसिफ खान, ध्रुव पाराशर, एथन डिसूजा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, मतिउल्लाह खान, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद जवादुल्लाह, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह और सगीर खान।