UFC फाइटर Paige Vanzant ने शुरू किया OnlyFans अकाऊंट, शेयर की मदमस्त फोटोज
punjabkesari.in Saturday, Sep 24, 2022 - 11:34 PM (IST)
खेल डैस्क : यूएफसी स्टार पेजे वेनजेंट ने ओनली मी अकाऊंट पर दस्तक दे दी है। पेजे ने अपने इंस्टाग्राम अकाऊंट पर कुछेक मदमस्त फोटोज शेयर की हैं जिससे देखकर उनके प्रशंसक बेहद खुश हैं। पेजे ने कुछ समय पहली अपनी महिला दोस्त के साथ एक नौका पर टॉपलेस पोज देकर फोटोशूट करवा ओनली फैन्स की दस्तक दे दी थी।
बहरहाल, पेजे ने इंस्टाग्राम पर वीडियो डालकर अपने अकाऊंट की प्रमोशन भी की। उन्होंने कहा कि इस अकाऊंट पर आपको मेरा सबकुछ यानी ट्रेनिंग टाइम, निजी समय देखने को मिलेगा। बता दें कि 28 वर्षीय यूएफसी स्टार की उक्त फोटोज को खूब पसंद किया जा रहा है। देखें वीडियो-
पेजे वेनजेंट की कुछेक फोटोज