अंपायर माइकल गॉ को टी20 विश्व कप से हटाया गया, इस नियम का किया था उल्लंघन

punjabkesari.in Thursday, Nov 04, 2021 - 01:00 PM (IST)

दुबई : इंग्लैंड के अंपायर माइकल गॉ को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को मौजूदा टी20 विश्व कप से हटा दिया क्योंकि उन्होंने कुछ दिन पहले टूर्नामेंट के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल का उल्लंघन किया था। पिछले हफ्ते शुक्रवार को यह 41 वर्षीय अंपायर बिना स्वीकृति के होटल से बाहर निकला और टूर्नामेंट के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से बाहर के व्यक्तियों से मिला जिसके बाद उन्हें छह दिन के पृथकवास पर रखा गया। 

आईसीसी ने बयान में कहा कि जैविक रूप से सुरक्षित माहौल के नियमों के उल्लंघन के बाद अंपायर माइकल गॉ को आईसीसी पुरुष टी20 2021 के बाकी बचे मैचों के दौरान नियुक्त नहीं किया जाएगा। गॉ को पिछले हफ्ते रविवार को दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच में अधिकारी की भूमिका निभानी थी लेकिन नियमों के उल्लंघन के बाद उन्हें हटा दिया गया और उनकी जगह दक्षिण अफ्रीका के मराइस इरासमस ने ली। डरहम के पूर्व बल्लेबाज गॉ को अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ अंपायर में से एक माना जाता है। पृथकवास के दौरान हर एक दिन छोड़कर उनका परीक्षण किया गया।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News