UP T20 League : अब सुपरओवर में हीरो बने Rinku Singh, 3 छक्के मारकर दिलाई टीम को जीत
punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2023 - 12:03 AM (IST)

खेल डैस्क : यूपी टी20 लीग (UP T20 League) में काशी रुदर्स और मेरठ मावेरिक्स (Kashi Rudras vs Meerut Mavericks) के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया जोकि सुपरओवर तक गया। अच्छी बात यह रही कि सुपरओवर में मेरठ के रिंकू सिंह (Rinku Singh) का बल्ला चला और उन्होंने लगातार 3 छक्के लगाकर अपनी टीम की जीत का रास्ता साफ कर दिया। यूपी टी20 लीग का यह तीसरा मुकाबला था। इससे पहले गोरखपुर लायंस और लखनऊ फॉलकंस के बीच खेला गया मैच भी सुपरओवर में गया था। यह मुकाबला आखिरकार लखनऊ जितने में सफल रही थी।
Palak na jhapke 😴 nahin toh miss hojayenge #RinkuSingh 🔥 ke zabardast 6⃣6⃣6⃣#AbMachegaBawaal #JioUPT20 #UPT20onJioCinema pic.twitter.com/vrZuMqPn9D
— JioCinema (@JioCinema) August 31, 2023
बहरहाल, मेरठ ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 181रन बनाए थे। माधव कौशिक ने 52 गेंदों पर नौ चौके और चार छक्कों की मदद से 87 तो शोएब सिद्दिकी ने 15 गेंदों पर 24 रन बनाए थे। इसके अलावा अहमद और दिव्यांश जोशी ने 17-17 रन बनाकर स्कोर 181 तक पहुंचा दिया। गेंदबाजी करते हुए शिवा सिंह ने 21 रन देकर दो विकेट लिए।
ℝ𝕚𝕟𝕜𝕦 ℝ𝕖𝕕𝕖𝕞𝕡𝕥𝕚𝕠𝕟 in the Super-Over🔥
— UP T20 League (@t20uttarpradesh) August 31, 2023
Meerut Mavericks beat Kashi Rudras in an absolute thriller 😍
Catch the action from the #JioUPT20 LIVE exclusively on JioCinema 💥#KRvMM #UPCA #AbMachegaBawaal pic.twitter.com/I8x2NDua8v
जवाब में खेलने उतरी काशी की टीम की ओर से करण शर्मा ने 58, शिवम बंसल ने 57 रन बनाकर बनाए। अंत में मोहम्मद शरीम ने 4 गेंदों पर 16 रन बनाकर मैच टाई करवा लिया।
काशी ने सुपरओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 रन बनाए। करण शर्मा ने 5 गेंदों पर 10 तो मोहम्मद शरीम ने 6 रन बनाए। मेरठ के सामने 17 रनों का लक्ष्य था। पहले ही तीन गेंदों पर रिंकू सिंह ने लगातार तीन छक्के लगा दिए। इसके बाद डबल लेकर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिला दी।