रणजी ट्राफी के लिए यूपी टीम का एलान, इस प्लेयर को मिली कप्तानी
punjabkesari.in Friday, Dec 09, 2022 - 05:58 PM (IST)

कानपुर : रणजी ट्राफी टूर्नामेंट के लिए कप्तान करन शर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) की विज्ञप्ति के अनुसार टीम के अन्य सदस्यों में माधव कौशिक,आंजनेय सूर्यवंशी, रिंकू सिंह, समीर चौधरी, प्रियम गर्ग, आकाशदीप नाथ, शिवम शर्मा, शिवा सिंह, प्रिंस यादव, अंकित राजपूत, शिवम मावी, आकिब खान,अराध्य यादव और कुनाल यादव शामिल हैं।
अटल बिहारी राय, ध्रुव चंद जुरेल, कार्तिकेय जायसवाल, जसमेर धनखर और समर्थ सिंह को स्टैंडबाई खिलाड़ी के तौर पर टीम के लिए सुरक्षित रखा गया है।