ऋषभ पंत को लेकर उर्वशी रौतेला ने शेयर की स्टोरी, कहा- पंत से माफी नहीं मांगी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 14, 2022 - 05:45 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के पिछले दिनों एक इंटरव्यू और हाल ही में भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत से माफी मांगने वाले वीडियो को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उर्वशी और पंत को लेकर काफी मीम्स बना रहे थे जिस पर उर्वशी के एक सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए पंत से माफी ना मांगने की बात कही है। 

उर्वशी से एक साक्षात्कार में जब पूछा गया कि क्या उनके पास पंत के लिए कोई संदेश है तो उन्होंने कहा कि उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं है, इसके बाद हाथ जोड़कर "सॉरी, आई एम सॉरी" कहा। उर्वशी ने हाथ जोड़कर कहा, "मैं बस इतना ही कहना चाहती हूं.. मैं क्या कहूं? कुछ नहीं। माफी। मुझे माफ कर दें। इसके बाद कई लोगों ने इसका मतलब निकाला कि उर्वशी ने पंत से माफी मांगी थी लेकिन अभिनेत्री ने बताया कि ऐसा नहीं था। 

सोशल मीडिया पर फेली इस गलत अफवाह का ठीकरा उन्होंने मीडिया पर फोड़ते हुए एक इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, मेरे प्रशंसकों और प्रियजनों के लिए खेद है कि मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं था ...। इस स्टोरी में उन्होंने माफी शब्द का प्रयोग ऋषभ पंत के लिए नहीं किया था। उर्वशी के पंत से माफी मांगने वाली वीडियो वायरल होने के बाद लोगों द्वारा बनाए गए मीम्स -


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News