US Open : नोवाक जोकोविच ने अलबोट को हराया

punjabkesari.in Tuesday, Aug 27, 2024 - 09:24 PM (IST)

न्यूयॉर्क : सार्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने माल्दोवा के राडू अलबोट को हराकर यूएस ओपन में अपने अभियान की शुरुआत की। सोमवार को खेले गए  इस मुकाबले में जोकोविच ने अलबोट को 6-2, 6-2, 6-4 से हराया। जोकोविच ने अपनी इस 89वीं जीत के साथ स्विटरजलैंड के रोजर फेडरर के रिकार्ड की बराबरी कर ली। टूर्नामेंट के अगले राउंड में जोकोविच का मुकाबला हमवतन मित्र लास्लो जेरे से होगा।

मैच के बाद जोकोविच ने कहा कि शुरुआत करना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है विशेषकर तब जब आप पांच, छह महीने से इस सतह पर नहीं खेले हों और ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने के बाद क्ले पर खेल रहे हों। उन्होंने कहा कि यूएस ओपन से पहले मेरा कोई आधिकारिक मैच नहीं था। इसलिए मुझे उम्मीद है कि शुरुआती दौर में शायद मुझे थोड़ी और चुनौती मिलेगी। उम्मीद है कि मैं हर दिन बेहतर खेल पाऊंगा। उल्लेखनीय है कि जून की शुरुआत में नोवाक जोकोविच के घुटने की सर्जरी हुई थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet