फुटबॉल के बाद BOLT को चढ़ी गाने की खुमारी, प्रोड्यूस किया म्यूजिक  एलबम

punjabkesari.in Thursday, Aug 29, 2019 - 08:22 PM (IST)

नई दिल्ली : 100 मीटर दौड़ के बेताज बादशाह रहे उसेन बोल्ट अब प्रोड्यूसर बन गए हैं। बोल्ट ने बीते दिनों ओलिम्पिया रोज नामक बैंड से इसमें एंट्री मारी है। इस गाने में डैक्सटा डैप्स, मुंगा हॉनरेबल,  रिकार्डो ‘बीबी’ गार्डनर, क्रिस्टोफर माॢटन और ङ्क्षडग डोंग को मौका दिया गया है। खास बात यह है कि रिलीज के कुछ घंटों बाद ही यह गीत वायरल हो गया। इसकी पूरी शूटिंग किंग्स्टन में हुई है। इसका म्यूजिक नाइट क्लबों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। बैंड के सदस्य मुंगा का कहना है कि ज्यादातर लोग बोल्ट को सिर्फ रनर के तौर पर जानते हैं लेकिन इस नए एडवैंचर में लोग उनके नए पक्ष को भी देखेंगे। बोल्ट ने गाने की प्रमोशन के लिए जमैका की आला दर्जा डांसर  को मौका दिया है। एक वीडियो में बोल्ट खुद भी डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि रेसिंग से संन्यास लेने के बाद बोल्ट ने कुछ समय के लिए प्रोफेशनल फुटबॉलर बनने की राह भी पकड़ी थी। इसके तहत वह कुछ प्रमुख लीगों में प्रोफेशनल फुटबॉल क्लब की ओर से भी खेले। हालांकि ट्रैक पर लगाई गई उनकी दौड़ फुटबॉल में उन्हें सफल नहीं बना पाई। लिहायजा एक साल के अंदर ही उन्होंने अपना इरादा बदल दिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News