डेढ़ दिन तक खेलकर ख्वाजा ने पाकिस्तान से मैच ड्रा करवाया

punjabkesari.in Thursday, Oct 11, 2018 - 08:45 PM (IST)

दुबई : ओपनर उस्मान ख्वाजा (141) के साहसिक शतक और टिम पेन की नाबाद 61 की धैर्यपूर्ण पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ पहला क्रिकेट टेस्ट पांचवें और अंतिम दिन गुरूवार को ड्रा करा लिया। ऑस्ट्रेलिया ने 462 रन के बेहद मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट पर 136 रन से आगे खेलना शुरू किया और आठ विकेट पर 362 रन बनाकर मैच ड्रा करा लिया।

PunjabKesari

ख्वाजा ने 302 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 141 रन की मैच बचाने वाली पारी खेली। ख्वाजा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। मैच को ड्रा करने में ट्रेविस हैड और टिम पेन ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। ट्रेविस ने 175 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 72 रन और पेन ने 194 गेंदों की मैराथन पारी में पांच चौकों के सहारे नाबाद 61 रन बनाए। ख्वाजा ने ट्रेविस के साथ चौथे विकेट के लिए 132 और पेन के साथ छठे विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी की। 

PunjabKesari

ख्वाजा पारी के 126वें ओवर में आउट हुए। ख्वाजा का विकेट 331 के स्कोर पर गिरा। ऑस्ट्रेलिया ने फिर 333 के स्कोर पर दो विकेट गंवाए। मिशेल स्टार्क और पीटर सिडल 128वें ओवर में आउट हुए लेकिन पेन ने नॉथन लियोन के साथ 139.5 ओवर तक संघर्ष करते हुए मैच ड्रा करा लिया। लियोन ने नाबाद 5 रन के लिए 34 गेंदें खेलीं। पाकिस्तान की तरफ से लेग स्पिनर यासिर शाह ने 43.5 ओवर में 114 रन देकर 4 विकेट और तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास ने 56 रन पर तीन विकेट लिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News