जोशुआ को हराकर फिर विश्व हैवीवेट चैंपियन बने उसिक
punjabkesari.in Sunday, Aug 21, 2022 - 11:32 AM (IST)

जेद्दा (सऊदी अरब) : यूक्रेन के मुक्केबाज अलेक्सांद्र उसिक ने यहां किंग अब्दुल्ला स्पोर्ट्स सिटी में एक रोमांचक मुकाबले में एंथनी जोशुआ पर विभाजित निर्णय से जीत दर्ज करके अपना विश्व हैवीवेट खिताब बरकरार रखा।
इस मुकाबले में जब जज अपना फैसला सुना रहे थे तब इन दोनों मुक्केबाजों ने यूक्रेन का ध्वज उठा रखा था। उसिक को जब विजेता घोषित किया गया तो उन्होंने झंडे से अपना मुंह ढक दिया। पैंतीस वर्षीय उसिक ने रूस के हमले के खिलाफ यूक्रेन की सेना में सेवाएं देने के छह महीने बाद डब्ल्यूबीए, डब्ल्यूबीओ और आईबीएफ खिताब हासिल किए।
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने भी मुकाबले से पहले उसिक के लिए संदेश भेजा था। मुकाबले के बाद उनके प्रतिद्वंदी जोशुआ ने भी उनकी हिम्मत की प्रशंसा की।