जसप्रीत बुमराह की ‘स्लो बॉल’ से चकराया हिटमेयर का सिर, दे दी आसान कैच, देखें VIDEO
punjabkesari.in Saturday, Oct 02, 2021 - 07:17 PM (IST)

नई दिल्ली : शारजहा के मैदान पर एक बार फिर से मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने हुनर का लोहा मनवाया। मुंबई की टीम जब महज 129 रनों का बचाव कर रही थी तो दिल्ली कैपिटल्स अपने धाकड़ बल्लेबाजों की बदौलत तेजी से लक्ष्य की ओर बढ़ रहे थे। 77 रन पर 5 विकेट गंवाने वाली दिल्ली को हेटमायर ने सहारा दिया जब उन्होंने महज 7 गेंदों में 16 रन बना दिए। ऐसे में मुंबई के लिए एक बार फिर बुमराह खैवनहार बनकर आए। उन्होंने ऐसी स्लो बॉल डाली की हिटमेयर का चिर चकरा गया। बॉल उनके बल्ले का किनारा लेकर ऊछल गई जिसे लपकने में रोहित ने कोई गलती नहीं की। देखें वीडियो-
Hetmyer Wicket https://t.co/QLWzRUMV1m
— Punjab Kesari- Sports (@SportsKesari) October 2, 2021
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स से हार के बाद मुंबई इंडियंस का समीकरण थोड़ा बिगड़ गया है। उन्होंने 12 में से सात मैच गंवाकर सिर्फ 10 प्वाइंट बनाए हैं। अब उन्हें आगे बढऩे के लिए अपने दोनों आगामी मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे। मुंबई को कोलकाता से टक्कर मिल सकती है जिनकी नैट रन रेट (+0.302) अभी प्लस में चल रही है। चौथे स्थान के लिए अभी कोलकाता, पंजाब और मुंबई के बीच जंग जारी है। राजस्थान भी अगर अपने आगामी तीनों मैच जीत लेगी तो वह भी प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकती है।