विजय हजारे ट्राॅफी के लिए आंध्र टीम की घोषणा, फिट ना होने के बावजूद विहारी को मिली कप्तानी

punjabkesari.in Thursday, Feb 11, 2021 - 05:41 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टेस्ट बल्लेबाज हनुमा विहारी विजय हजारे ट्राॅफी में आंध्र प्रदेश की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। वहीं रिकी भुई को उप-कप्तान बनाया गया है। इस बात की जानकारी आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन ने दी है। 

भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन के साथ पिछले महीने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तूफानी पारी खेलने में अहम भूमिका निभाने वाले विहारी हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट के लिए राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। वह तेजी से रिकवरी कर रहे हैं लेकिन अभी 100 प्रतिशत फिट नहीं हैं। 

आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन ने कहा कि अगर वह 20 फरवरी तक ठीक नहीं होता तो हमारे पास प्लान बी है और उसकी जगह कोई और लेगा। ये 50 ओवर का टूर्नामेंट 6 शहरों सुरत, इंदौर, बेंगलुरु, जयपुर, कोलकाता और चेन्नई के बीच 20 फरवरी से 14 मार्च के बीच खेला जाएगा। इस दौरान लीग मुकाबले 20 से एक मार्च तक होंगे। प्री-क्वाटरफाइनल 7 से होगा जिसके साथ क्वाटरफाइनल मुकाबले 8 और 9 को होंगे। सेमीफाइनल मैच 11 मार्च और फाइनल 11 मार्च को होगा। 

आंध्र की टीम : हनुमा विहारी (कप्तान), रिकी भुई (उप-कप्तान), च क्रांति कुमार, के असविन हेब्बर, सीआर ज्ञानेश्वर, महीप कुमार, के करन शिंदे, यूएमएस गिरिनाथ (विकेटकीपर), पी। गिरिनाथ रेड्डी, शोएब एम। खान, एस। आशीष, केवी शशिकांत, च स्टीफन, मैं कार्तिक रमन, एस ध्रुव कुमार रेड्डी, जी मनीष, डी नरेन रेड्डी, के नितीश कुमार रेड्डी, एम हरिशंकर रेड्डी, एस चरण चित्तेजा, एस तरुण (विकेटकीपर), और बी संतोष 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News