विराट और अनुष्का ने 16 करोड़ रुपए जुटाने में की मदद, बचाई बच्चे की जान

punjabkesari.in Tuesday, May 25, 2021 - 01:07 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी बाॅलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने हाल ही में कोविड-19 से लड़ रहे लोगों की मदद करने वाली एक संस्था के लिए 11 करोड़ जुटाए थे जिसमें से 2 करोड़ रुपए की सहायता इस कपल ने भी की थी। अब इस कपल (विराट और अनुष्का) ने दुनिया की सबसे महंगी दवा के लिए पैसे जुटाकर एक बच्चे की जान बचाने में सहायता की जिसके लिए उक्त बच्चे के परिवार वालों ने इस कपल का धन्यवाद किया है। 

एक छोटा सा बच्चा अयांश गुप्ता दुर्लभ बीमारी स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी से पीड़ित था। उसके इलाज के लिए उसे जो टीका (ज़ोल्गेन्स्मा) लगना था वह 16 करोड़ का था और इतने पैसे जुटा पाने में बच्चे के माता-पिता असमर्थ थे। अयांश के माता-पिता ने अपने बच्चे के इलाज के लिए पैसे जुटाने के लिए 'AyaanshFightsSMA' नाम से एक ट्विटर अकाउंट बनाया और लोगों से मदद की अपील की। सोमवार (23 मई) को पेज पर जानकारी दी गई कि कोहली और अनुष्का की बदौलत अयांश को जरूरी मेडिकल सप्लाई मिली है। 

इस बारे में ट्वीट करते हुए कहा गया, कभी नहीं सोचा था कि यह कठिन यात्रा हमने अयांश गुप्ता के लिए निर्धारित की है जो इसे खूबसूरती से समाप्त होगी। यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि ज़ोल्गेन्स्मा (दवा) के लिए हमने 16 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं। हर उस व्यक्ति को बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने हमारा समर्थन किया। यह आपकी जीत है। 

एक अन्य ट्वीट में कहा गया कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को हम हमेशा आपको प्रशंसक के रूप में प्यार करते थे। लेकिन आपने अयांश और इस अभियान के लिए जो किया है वह हमारी अपेक्षा से परे है। आपकी उदारता के लिए धन्यवाद। आपने जीवन के इस मैच को छक्के से जीतने में हमारी मदद की! अयांश गुप्ता की मदद के लिए हमेशा ऋणी रहूंगा। 

गौरतलब है कि विराट कोहली इस समय मुंबई में अपनी टीम के साथ क्वारंटाइन से गुजर रहे हैं। इस 14 दिनों के क्वारंटाइन के बाद वह भारतीय टीम के साथ 2 जून को लंदन के लिए रवाना होंगे जहां 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का खेला जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News