विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड, टी20 विश्व कप में ऐसा करने वाले मात्र दूसरे बल्लेबाज बने

punjabkesari.in Sunday, Oct 30, 2022 - 05:52 PM (IST)

पर्थ (ऑस्ट्रेलिया) : स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार को आईसीसी टी20 विश्व कप में 1,000 रन पूरे करते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। कोहली टी20 विश्व कप इतिहास में ऐसा करने वाले मात्र दूसरे खिलाड़ी हैं। स्टार बल्लेबाज ने पर्थ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। 

मैच में कोहली 11 गेंदों में 2 चौकों की मदद से केवल 12 रन ही बना सके। उन्हें तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने आउट किया। कोहली ने 24 मैचों की 22 पारियों में 83.41 की औसत से 1,001 रन बनाए हैं। टूर्नामेंट में उनका सर्वोच्च स्कोर 89* है। वहीं उनके बल्ले से 12 अर्धशतक निकल चुके हैं। 

टूर्नामेंट के सर्वकालिक शीर्ष स्कोरर श्रीलंकाई महान महेला जयवर्धने हैं जिन्होंने 31 मैचों में 39.07 की औसत से 1,016 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से एक शतक और छह अर्द्धशतक आए हैं जिसमें सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 100 है। टूर्नामेंट में प्रमुख रन बनाने वालों की सूची में वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल (965), भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (919) और श्रीलंका के महान तिलकरत्ने दिलशान (897) शामिल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News