Virat Kohli के 500 इंटरनेशनल मैच पूरे, BCCI ने डाली पोस्ट, द्रविड़ ने कही यह बात
punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2023 - 08:07 PM (IST)

खेल डैस्क : 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) वर्षों से भारतीय टीम के लिए एक दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं। 15 साल से अधिक के अपने शानदार करियर में कोहली ने सभी प्रारूपों में 25,000 से अधिक रन बनाए हैं और 75 शतक और 131 अर्धशतक बनाए हैं। विंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में उतरते ही उन्होंने अपने 500 इंटरनेशनल मैच भी पूरे कर लिए। कोहली की इस विशेष उपलब्धि पर बीसीसीआई (BCCI) और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने भी तारीफ की।
बीसीसीआई ने भी प्रदर्शन को सराहा, शेयर की पोस्ट
फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 664 मैच खेलने की उपलब्धि सचिन के नाम पर है। इसके बाद धोनी और द्रविड़ क्रमशः 535 और 509 मैच का नाम आता है। बीसीसीआई ने कोहली की इस विशेष उपलब्धि पर उन्हें बधाई देने के लिए युवा कोहली की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की, जिसका शीर्षक था- यात्रा की प्रशंसा करने के 500 कारण! विराट कोहली को #TeamIndia के लिए उनके 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच पर बधाई।
500 reasons to admire the journey!
— BCCI (@BCCI) July 20, 2023
Congratulations to Virat Kohli on his 5️⃣0️⃣0️⃣th international match for #TeamIndia 🇮🇳🫡#WIvIND | @imVkohli pic.twitter.com/Y9lez80Q97
टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कोहली की उपलब्धि पर कहा कि मुझे लगता है कि यह शानदार है और वह (कोहली) इस टीम के कई खिलाड़ियों और भारत में कई लड़कों और लड़कियों के लिए प्रेरणा हैं। उनके नंबर और उनके आँकड़े खुद बोलते हैं और उनका प्रदर्शन (रिकॉर्ड) किताबों में है। मेरे लिए जो चीज़ प्रत्यक्ष रूप से देखना बहुत अच्छा रहा वह है पर्दे के पीछे वह प्रयास और इच्छाशक्ति और काम जो वह तब करता है जब कोई नहीं देख रहा होता है और यह इस तथ्य में परिलक्षित होता है कि वह 500 गेम खेलने में सक्षम है।
500 & Counting 😃
— BCCI (@BCCI) July 20, 2023
Hear from #TeamIndia Head Coach Rahul Dravid and milestone man Virat Kohli ahead of a special occasion 👌🏻👌🏻#WIvIND | @imVkohli pic.twitter.com/cJBA7CVcOj
बता दें कि विराट कोहली उन चुनिंदा क्रिकेटरों में से एक हैं जिन्होंने आईसीसी के कई अवॉर्ड्स जीते हैं। इसकी शुरूआत 2012 में हुई थी जब उन्होंने पहली बार वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का सम्मान दिया गया था। देखें लिस्ट-
2012 में वनडे क्रिकेटर
2017 में वनडे क्रिकेटर
2017 में क्रिकेटर ऑफ द ईयर
2018 में वनडे क्रिकेटर
2018 में टेस्ट क्रिकेटर
2018 में क्रिकेटर ऑफ द ईयर
2019 में स्पिरिट ऑफ द ईयर
दशक का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर
दशक का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर
#TeamIndia ki jersey chahe blue ho ya white 💪
— JioCinema (@JioCinema) July 20, 2023
Watching #ViratKohli is always a delight 🫶
500 international games beckon for #KingKohli👑as he gears up for the 2nd #WIvIND test!😍
Catch the action only on #JioCinema 👈#SabJawaabMilenge
Full Video : https://t.co/I4527HLyZZ pic.twitter.com/7kPTVYrxrR