विराट कोहली ने किया शर्मनाक काम, बिना किसी कारण सूर्यकुमार को किया स्लेज

punjabkesari.in Thursday, Oct 29, 2020 - 03:19 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ अपने आक्रामक रवैये के लिए भी जाने जाते हैं। बुधवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए आईपीएल मैच के दौरान कोहली सूर्यकुमार यादव को बिना किसी कारण तीखे तेवर दिखाते हुए उन्हें स्लेज किया जिसे लोगों ने शर्मनाक काम करार दिया है। 

PunjabKesari

यह मामला मुंबई इंडियंस की इनिंग के 13वें के दौरान देखने को मिला। इस दौरान सूर्यकुमार क्रीज पर पूरी तरह जम चुके थे और शाॅट्स लगा रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक गेंद को कवर की ओर खेला, जहां कोहली ने गेंद को रोका और बल्लेबाज की तरफ देखा। इस पर सूर्यकुमार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी जिसके बाद कोहली उन्हें देखते हुए उनके पास भी आते हैं और उन्हें कुछ सेकंड्स तक देखते रहते हैं। हालांकि दोनों खिलाड़ियों के बीच कोई मौखिक बातचीत नहीं हुई थी। 
 
कोहली का इस तरह के एक्शन क्रिकेट फैंस को पसंद नहीं आया और उन्होंने ट्विटर पर कोहली के खिलाफ ट्वीट्स करने शुरू कर दिए। इन ट्वीट्स में फैंस ने कोहली की इस हरकत को शर्मनाक करार दिया है। देखें लोगों के ट्वीट्स 

गौर हो कि आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए थे। लेकिन ये लक्ष्य काफी नहीं था और मुंबई ने सूर्यकुमार की 43 गेंदों पर 79 रन की शानदार पारी की बदौलत 19.1 ओवर में जीत दर्ज करते हुए प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली। वहीं दूसरी तरफ आरसीबी इस हार के बाद भी प्वाइंट टेबल में 14 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बना हुआ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News