विराट कोहली की EX गर्लफ्रैंड का हैरान कर देने वाला बयान, बोली- हां हमारा रिलेशन था
punjabkesari.in Friday, Jul 20, 2018 - 04:15 PM (IST)

नई दिल्लीः विराट कोहली (Virat Kohli) की एक्स गर्लफ्रैंड इजाबेल लिटे (Izabelle Liete) ने हैरान कर देने वाला बयान दिया है। कोहली पर निशाना साधते हुए इजाबेल ने कहा कि हां मेरा और कोहली का आपस में रिलेशन था और मैं उनको डेट भी कर चुकी हूं। आपको बता दें कि इजाबेल भारत की नहीं बल्कि ब्राजील की हाॅट माॅडल है। इसके अलावा इन्होंने बाॅलीवुड में भी खूब जलवे बिखेरे।
विराट कोहली इजाबेल लिटे रिलेशनशिप
एक इंटरव्यू के दौरान इजाबेल ने कहा, ''हां, हम दो साल तक रिलेशनशिप में रहे और ये रिश्ता आपसी सहमति से खत्म हुआ और अब हम अच्छे दोस्त हैं।'' बता दें कि कोहली और इजाबेल की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर अब भी मौजूद है जिसमें वे दोनों सिंगापुर में शॉपिंग करते दिख रहे हैं।
इजाबेल लिटे की तस्वीरें
इससे पहले जब कोहली से इजाबेल के साथ संबंधों को लेकर सवाल किया गया था तो वह जवाब देने के बजाए सवाल पूछने वाले पर ही झल्ला उठे थे। इजाबेल अक्सर अपनी हॉट तस्वीरों को लेकर चर्चा में बनी रहती है। अपने सोशल मीडिया पेज पर इन्होंने अपनी एक से बढ़ एक हॉट तस्वीरें पोस्ट किए हैं, जो इटंरनेट पर आग लगा रही हैं।