कोहली का फैन हुआ इंग्लैंड का पूर्व कप्तान, कहा- मैंने इतना बेहतर खिलाड़ी कभी नहीं देखा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 18, 2018 - 02:31 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर सभी को अपना दीवाना बना लिया है। जब भी कोहली कोई कीर्तिमान करते हैं तो दुनिया के दिग्गज क्रिकेटर उनकी तारीफें करना शुरू कर देते हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वाॅन खुद भी कोहली के प्रदर्शन को देख हैरान है आैर उन्होंने उसे सबसे बेहतर खिलाड़ी बताया। 

वॉन ने फॉक्सस्पोर्ट्स में अपने कॉलम में लिखा, ‘'मैंने इतना बेहतर खिलाड़ी नहीं देखा। मैं सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा या रिकी पोंटिंग का निरादर नहीं कर रहा हूं, लेकिन खेल के सभी तीनों प्रारूपों में मैंने इतना बेहतर खिलाड़ी नहीं देखा है।’'
Michael Vaughan image

उन्होंने कहा, ‘'उसके पास इतनी काबिलियत है और जब लक्ष्य पीछा करने का दबाव झेलने की बात आती है तो वह मानसिक रूप से वह काफी दृढ़ है। वह यह सब उम्मीदों और प्रशंसा के भार से निपटते हुए करता है जिसका अनुभव केवल सचिन ने ही किया होगा।’'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News