विराट कोहली ने किया खुलासा, अनुष्का की यह फिल्म है फेवरेट; अब भी देखता हूं वो सीन

punjabkesari.in Friday, May 21, 2021 - 02:13 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी तथा बाॅलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भारत में सबसे बड़े सेलिब्रिटी कपल्स में से एक हैं। हाल ही में कोहली ने बताया कि अनुष्का की कौन सी मूवी उनकी पसंदीदा है। 

कोहली ने बताया कि अनुष्का शर्मा की सबसे पसंदीदा मूवी उन्हें ऐ दिल है मुश्किल लगती है। कोहली ने यह भी कहा कि वह आज भी उस समय में अनुष्का शर्मा द्वारा अदा किए गए रोल की प्रशंसा करते हैं। कोहली ने आगे कहा कि वह यूट्यूब खोलते हैं और वह दृश्य देखते हैं जहां अनुष्का को कैंसर है और रणबीर कपूर उसे देखने के लिए सब छोड़कर वापस लौट आते हैं। उन्होंने यह कहते हुए निष्कर्ष निकाला कि यह दृश्य हमेशा उनके दिल में अंकित रहेगा।  

कोहली ने एक मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान कहा, ऐ दिल है मुश्किल। मेरे लिए वह किरदार अब तक का मेरा सबसे पसंदीदा किरदार है। मेरा मतलब है कि मैं अब भी उसकी इस रोल के लिए तारीफ करता हूं। कभी-कभी मैं बैठकर यूट्यूब खोलता हूं और उस सीक्वेंस को देखता हूं जब उसे (अनुष्का) कब कैंसर है और रणबीर (कपूर) वापस आता है…। वह गीत मेरे दिल में बसा है, यह कभी भी दूर नहीं होगा। 

गौर हो कि भारतीय कप्तान इंग्लैंड दौरे पर जाने के लिए तैयार हैं और टीम 2 जून को लंदन के लिए रवाना होगी। इंग्लैंड दौरे पर पहले 18-22 जून तक न्यूजीलैंड के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल और फिर अगस्त से सितम्बर के मध्य तक पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News