दक्षिण अफ्रीका में पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ नए साल का जश्न मनाते दिखे विराट कोहली

punjabkesari.in Saturday, Jan 01, 2022 - 07:13 PM (IST)

खेल डैस्क : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका में अपने साथियों और परिवार के साथ नए साल का जश्न मनाते हुए कोई कसर नहीं छोड़ी। भारतीय टीम अभी तीन टैस्ट मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका में हैं। बीते दिनों ही टीम इंडिया ने सेंचुरियन के मैदान पर ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। 

View this post on Instagram

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

बहरहाल विराट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की हैं। जिसमें उन्होंने लिखा है- हमें उम्मीद है कि इस नए साल में सभी को खुशी और खुशी मिले। हम आपको अपना प्यार और सकारात्मकता भेजते हैं। कोहली ने पोस्ट के साथ अनुष्का के साथ न्यू ईयर पार्टी की फोटो भी शेयर की है। 

अन्य तस्वीरों में विराट के साथ केएल राहुल, ऋषभ पंत, चेतेश्वर पुजारा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल, इशांत शर्मा भी हैं। अपने सेलिब्रेशन की एक झलक साझा करते हुए और अपने प्रशंसकों को शुभकामनाएं देते हुए अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर लिखा- जिस साल हमें सबसे बड़ी खुशी मिली, जिसे मैंने जाना है- 2021, धन्यवाद! 

View this post on Instagram

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News