50 वर्ष के हुए भारतीय शतरंज के बादशाह विश्वनाथन आनंद ! क्या मिलेगा भारत रत्न ?

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2019 - 10:23 PM (IST)

तस्वीर - अमृता मोकल चेसबेस इंडिया 

लेख - फीडे इंस्ट्रक्टर निकलेश जैन 

भारत के 5 बार के विश्व शतरंज चैम्पियन विश्वनाथन आनंद आज 50 वर्ष के हो गए और आज उनके नाम की चर्चा इसीलिए हो रही है क्यूंकी आज शतरंज प्रेमी उनके लिए भारत रत्न की मांग कर रहे है । आइये जानते है आखिर क्यूँ आनंद ना सिर्फ भारत के महानतम शतरंज खिलाड़ी है बल्कि वह भारत के समस्त खेलो मे भी महानतम खिलाड़ी है। तो क्यूँ ना उन्हे अब भारत रत्न दिया जाना चाहिए आखिर वह इसके सच्चे हकदार भी तो है । 


1-    मात्र 18 वर्ष की उम्र में जब वह भारत के पहले शतरंज ग्रांडमास्टर बने तब जब शतरंज में भारत का कोई नाम नहीं था बजाए इसके की यह खेल भारत में बना ! इसे असली पहचान दी आनंद ने जब वह बने विश्व जूनियर शतरंज चैम्पियन ,और उसका परिणाम आज यह है की भारत में आज 65 ग्रांड मास्टर है और देश को शतरंज का पावर हाउस कहा जाने लगा है । 
2-    आनंद 5 बार विश्व चैम्पियन बने – वर्ष 2000 तेहरान में  , वर्ष 2007 मेक्सिको में ,वर्ष 2008 बोन में ,वर्ष 2010 सोफिया में ,और वर्ष 2012 मॉस्को में । आखिरी तीन खिताब उन्होने व्लादिमीर क्रामनिक ,वेसेलीन टोपालोव और बोरिस गेलफंड को पराजित करके जीते । 
3-    इतिहास में वह पहले ऐसे खिलाड़ी बने जिन्होने सभी फॉर्मेट ( नॉकआउट ,राउंड रॉबिन और मैच ) में विश्व चैंपियनशिप जीती । 

PunjabKesari
4-    आनंद शतरंज इतिहास के चौंथे ऐसे खिलाड़ी बने जिन्होने 2800 रेटिंग का जादुई आंकड़ा पार किया , उन्होने यह कारनामा वर्ष 2006 में किया और 21 माह तक दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी रहे । 
5-    भारतीय खेल इतिहास मे सर्वश्रेष्ठ खेल पुरूष्कार जीतने वाले वह पहले खिलाड़ी बने तो पदम विभूषण पाने वाले भी वह पहले खिलाड़ी थे । इसके अलावा उन्हे अर्जुन अवार्ड ,पदम श्री ,पदम भूषण भी दिये गए । 
6-    प्रतिष्ठित  शतरंज ऑस्कर उन्होने रिकार्ड छह बार अपने नाम किया 
7-     आनंद भारत के अकेले ऐसे खिलाड़ी है जिनके नाम पर एक ग्रह का नाम रखा गया “4538 विश्य आनंद “
8-    50 वर्ष की उम्र के बावजूद अवह अभी भी दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में गिने जाते है और अपनी उम्र से आधे के खिलाड़ियों में गिने जाते है ,2019 में तो उन्होने अपनी विश्व रैंकिंग नंबर 6 तक पहुंचा दी थी । 
9-    सबसे महत्वपूर्ण बात भले ही आनंद इतने बड़े खिलाड़ी है । शतरंज खेलने वाले 186 देशो में उन्हे बेहद सम्मान की नजरों से देखा जाता है पर आज भी उनका स्वभाव बेहद ही विनम्र और आत्मीय होता है और किसी भी खेल के लिए वह आदर्श रोल मॉडल है । 
10-    उनका मानवीय पक्ष भी तब खूब उभर के सामने आया था जब उन्होने कुछ वर्ष पूर्व बाढ़ पीड़ितों के लिए चेन्नई स्थित अपना आवास खोल दिया था और पीड़ितों के रहने ओर भोजन की व्यवस्था की थी । 

PunjabKesari
तो आज भारत का हर शतरंज और खेल  प्रेमी यह मांग करता है है की उन्हे भारत रत्न दिया जाना चाहिए आपको क्या लगता है ?
 आनंद को उनके 50वे जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाए


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News