बिग बाउट लीग : पूरा होने जा रहा है मैरीकॉम-निखत भिड़ंत का इंतजार

punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2019 - 08:10 PM (IST)

नई दिल्ली : छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम और उनके वजन वर्ग की प्रतिद्वंद्वी निखत जरीन के बीच बहु प्रतीक्षित भिड़ंत का इन्तजार पूरा होने जा रहा है और ये दोनों मुक्केबाज बिग बाउट मुक्केबाजी लीग में 51 किग्रा वर्ग में मंगलवार को आमने-सामने होंगी। मैरीकॉम ने इस साल किसी ट्रायल में हिस्सा लिए बिना विश्व चैंपियनशिप की टीम में जगह बनाई थी जबकि उनके वर्ग की जरीन ने मैरी के साथ ट्रायल की मांग की थी और खेल मंत्री को पत्र भी लिखा था। मैरी ने विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। अगले साल फरवरी में चीन में मुक्केबाजी का पहला ओलम्पिक क्वालीफाईंग टूर्नामेंट होना है।

मुक्केबाजी संघ ने विश्व चैंपियनशिप के रजत और कांस्य पदक विजेताओं को इस टूर्नामेंट में सीधे उतारने का फैसला किया है और उन्हें इस ओलम्पिक क्वालीफाईंग टूर्नामेंट के लिए ट्रायल से छूट दी है। इस आधार पर यही स्थिति विश्व चैंपियनशिप की महिला पदक विजेताओं पर भी लागू होनी चाहिए जिस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। जरीन ओलम्पिक क्वालीफाईंग टूर्नामेंट के लिए मैरी के साथ ट्रायल की मांग कर रही हैं। मंगलवार को इन दोनों मुक्केबाजों के बीच होने वाले मुकाबले से फैसला हो जाएगा कि इस वर्ग में सर्वश्रेष्ठ कौन है। जरीन के पास खुद को मैरी से बेहतर साबित करने का यह आखिरी मौका है।यदि वह जीत जाती हैं तो फेडरेशन उन्हें मैरी के साथ ट्रायल के लिए उतारने पर मजबूर हो जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News