वार्नर-फिंच ने बराबर किया सचिन-गांगुली का 18 साल पुराना रिकॉर्ड, बनाए ये 4 रिकॉर्ड

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2020 - 08:40 PM (IST)

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और एरोन फिंच की जोड़ी ने टीम इंडिया के खिलाफ मुंबई वनडे में नाबाद 258 रनों की ओपनिंग साझेदारी निभाकर सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के 18 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। गांगुली और सचिन ने 2001 में केन्या के खिलाफ पर्ल के मैदान पर 258 रनों की ही ओपनिंग पार्टनरशिप की थी। इस मैच में सचिन ने ताबड़तोड़ 146 तो गांगुली ने 111 रन बनाए थे। आइए देखते हैं वार्नर और फिंच ने और कौन-कौन से रिकॉर्ड तोड़े हैं-

वॉर्नर-फिंच वनडे में भारत के खिलाफ आखिरी 7 वनडे में 

Warner-Finch equals Sachin-Ganguly's 18-year-old record, sets these 4 records
187
6
70
231
66
61
258

वार्नर और फिंच से पहले केवल पाकिस्तानी ओपनर सईद अनवर और आमिर सोहेल ही लगातार भारत के खिलाफ ऐसी ओपनिंग पार्टनरशिप दे पाए थे।  अनवर और सोहेल ने 1994-96 के वक्फे के दौरान लगातार मैचों में 77, 96, 58, 84, 144 और 77 रन बनाए थे।

सबसे अधिक 100+ रन पार्टनरशिप ऑस्ट्रेलिया के लिए
16 एडम गिलक्रिस्ट - मैथ्यू हेडन
9 एरोन फिंच - डेविड वार्नर *
8 ए गिलक्रिस्ट - मार्क वॉ
7 डेविड बून - ज्योफ मार्श

वनडे में दोनों ओपनर्स के शतकों का रिकॉर्ड

Sports
ज्योफ मार्श - डेविड बून, जयपुर 1986
गैरी कस्र्टन - हर्षल गिब्स, कोच्चि 2000
मोहम्मद हफीज - नासिर जमशेद, मीरपुर 2012
उप्पल थारंगा - महेला जयवर्धने, किंग्स्टन 2013
क्विंटम डिकॉक - हाशिम अमला, डरबन 2013
एरोन फिंच - डेविड वार्नर, मुंबई वानखेड़े 2020

अक्टूबर 2013 के बाद से टीम इंडिया के खिलाफ 100+ ओपनिंग पार्टनरशिप
110 एरोन फिंच - पी ह्यूजेस, पुणे 2013
231 एरोन फिंच - डेविड वार्नर, बेंगलुरु 2017
193 एरोन फिंच - उसमान ख्वाजा, रांची 2019
258* एरोन फिंच - डेविड वार्नर, मुंबई बीएस 2020
(फिंच हर बार टीम इंडिया के खिलाफ सलामी बल्लेबाजी पर 100+ रनों की पार्टनरशिप कर रहे हैं)

भारत के लिए खिलाफ सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप

Sports
258* एरोन फिंच - डेविड वार्नर, मुंबई 2020
235 गैरी कस्र्टन - हर्षल गिब्स, कोच्चि 2000
231 एरोन फिंच - डेविड वार्नर, बेंगलुरु 2017
224 मोहम्मद हफीज - नासिर जमशेद, मीरपुर 2012


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News