मोहम्मद आमिर के संन्यास लेने पर भड़के शोएब अख्तर और वसीम अकरम

punjabkesari.in Saturday, Jul 27, 2019 - 06:00 PM (IST)

कराची : पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाजों वसीम अकरम और शोएब अख्तर ने 27 बरस की उम्र में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की आलोचना की है। पूर्व कप्तान अकरम ने ट्वीट किया- मेरे लिए मोहम्मद आमिर का यह फैसला हैरानी भरा है क्योंकि इस उम्र में ही आप सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं। टेस्ट क्रिकेट में ही आपके हुनर की असली परीक्षा होती है। पाकिस्तान को आस्ट्रेलिया में दो टेस्ट और इंग्लैंड में तीन टेस्ट में आमिर की जरूरत होगी।
आमिर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था। शोएब ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा- आमिर के पास यह पाकिस्तान क्रिकेट की सेवा करने का समय था। यदि मैं 27 साल का होता तो टेस्ट क्रिकेट खेलता। यह किसी क्रिकेटर की असली परीक्षा है। आमिर को पाकिस्तान के लिए टेस्ट जीतने चाहिए क्योंकि पाकिस्तान अभी इस प्रारूप में जूझ रहा है। पूर्व कप्तान वकार युनूस ने कहा- सफेद गेंद के क्रिकेट के लिए शुभकामनाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News