इस मशहूर क्रिकेटर ने की भव्य शादी, वसीम जाफर से है खून का रिश्ता

punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 06:00 PM (IST)

खेल डैस्क : घरेलू क्रिकेट में उभरते हुए नाम अरमान जाफर ने आखिरकार इफ्सा शेख के साथ महाराष्ट्र के पुणे में निकाह कर लिया। अरमान ने सोशल मीडिया पर नई नवेली दुल्हन के माथे को चूमते हुए की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर भी शेयर की है। उन्होंने साथ की कैप्शन लिखा- हर दिल की धड़कन इस पल की ओर ले जाती है - दुआ के साथ हस्ताक्षरित और अल्लाह की दया में लिपटी हुई। उक्त तस्वीरों में अरमान जहां सफेद शेरवानी में नजर आ रहे हैं तो वहीं, उनकी दुल्हन लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत दिख रही है।

 

View this post on Instagram

A post shared by Noel Salvi Films (@noelsalvi_films)

View this post on Instagram

A post shared by Noel Salvi Films (@noelsalvi_films)

 


अरमान जाफर घरेलू प्रतियोगिताओं में मुंबई के लिए खेलते थे। क्रॉस मैदान में 2010 जाइल्स शील्ड टूर्नामेंट में आईईएस राजा शिवाजी स्कूल के खिलाफ़ रिज़वी स्प्रिंगफील्ड स्कूल के लिए तत्कालीन रिकॉर्ड 498 रन बनाने के बाद वे प्रसिद्धि में आए। जाफ़र मुंबई, विदर्भ और भारत के पूर्व बल्लेबाज़ वसीम जाफ़र के भतीजे हैं। अरमान एक बार फिर चर्चा में आए जब उन्होंने लगातार तीन दोहरे शतक लगाए। इसके साथ ही उन्होंने कूच बिहार ट्रॉफी में 5 मैचों में 223.75 की औसत से 895 रन बनाए। वह 15 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेलकर 769 रन बना चुके हैं। जिसमें 3 शतक और एक अर्धशतक शामिल है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News