वैस्टइंडीज vs इंगलैंड टेस्ट : स्टेडियम बना बीच, सनबथ के साथ दर्शक लगा रहे पूल में डूबकियां
punjabkesari.in Friday, Jan 25, 2019 - 02:04 PM (IST)
जालन्धर : वैस्टइंडीज और इंगलैंड के बीच एक तरफ जहां बारबाडोस क्रिकेट मैदान में पहला टेस्ट खेला जा रहा था। वहीं, दूसरी ओर मैदान के बीच ही दर्शक बीच का मजा भी ले रहे थे। दरअसल, स्टेडियम प्रबंधन की ओर से दर्शकों के लिए स्टेडियम में ही बीच की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। इसके लिए एक तरफ रेत में लगी कुर्सियों के अलावा शॉवर के लिए एक बड़ा पूल भी बनाया गया था। उधर, इंगलैंड के गेंदबाज धारधार गेंदबाजी कर वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के विकेट चटका रहे थे तो वहीं, एक तरफ दर्शक पूल में डूबकियां लगाकर मैच को चीयर्स करते नजर आ रहे थे।
स्टेडियम प्रबंधन द्वारा बीच का पूरा माहौल देने के लिए पार्टी स्टैंड में जैट स्कींस के अलावा कश्तियां भी रखी गई थीं। इसके अलावा सनबाथ के लिए कुर्सियां, मसाजर, तेज धूप से बचने के लिए छतरियां तक रखी गई थीं।
देखें फोटोज-
Kensington Oval beach and pool party in full swing early.
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) January 23, 2019
?? Watch #WIvENG live: https://t.co/P3s19qolXd
?? Live blog: https://t.co/LZrkXAGRs5 pic.twitter.com/tmnVdR2XSh