Mukesh Kumar की आगे भूमिका क्या रहेगी, स्थिति तो स्पष्ट हुई नहीं : आरपी सिंह
punjabkesari.in Tuesday, Aug 15, 2023 - 07:19 PM (IST)

खेल डैस्क : विंडीज दौरे पर भारतीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने तीनों प्रारूपों में डैब्यू किया। वह टी नटराजन (T Natarajan) के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने। मुकेश ने डोमिनिका में विंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू, बारबाडोस में वनडे डेब्यू और त्रिनिदाद में टी20ई डेब्यू किया। उन्होंने सीरीज में 9 विकेट लिए लेकिन पूर्व गेंदबाज आरपी सिंह को लगता है कि मुकेश अपनी छाप छोड़ने में विफल रहे हैं।
आरपी सिंह (RP Singh) ने कहा कि वरिष्ठ गेंदबाजों को आराम दिए जाने के कारण मुकेश सीरीज में आजमाए गए युवा गेंदबाजों में से एक थे। उन्होंने टुकड़ों-टुकड़ों में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन मैच जिताने वाला स्पैल नहीं डाल सके जिसकी उनसे उम्मीद थी। यह सीरीज मुकेश की भूमिका परिभाषित नहीं करती। यह स्थिति स्पष्ट नहीं है कि वह मेज पर क्या लाते हैं।
आरपी सिंह ने कहा कि टीम प्रबंधन और कप्तान को सोचना होगा कि वे उसका उपयोग कैसे करना चाहते हैं। वर्तमान तस्वीर में, मुकेश कुमार की भूमिका निश्चित रूप से परिभाषित नहीं हुई है। यह परिभाषित नहीं है कि एक गेंदबाज के रूप में वह क्या लेकर आते हैं।
पूर्व भारतीय गेंदबाज बोले- उन्हें (मुकेश) नई गेंद से अधिक ओवर दिए जाने चाहिए थे लेकिन उनसे पुरानी गेंद से गेंदबाजी कराई गई। मेरी राय में, आपको एक तेज गेंदबाज को नई गेंद से और फिर डेथ ओवरों में कुछ ओवर देने की जरूरत है। शायद एक चरण के बाद, भारतीय टीम प्रबंधन और कप्तान इस बात पर सहमत हुए कि वह एक डेथ गेंदबाज हैं और इसीलिए उन्हें अंत तक गेंदबाजी करते देखा गया।